Categories: News

Madhya Pradesh: बीजेपी के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने महिला के हाथ पकड़ कर खुद को क्यों मरवाए चांटे

Published by

वायरल वीडियो का क्या है सच

महिला के हाथ पकड़ कर खुद के गालों पर मरवाए चांटे Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें Madhya Pradesh के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दिखाई दे रहे हैं और एक महिला का हाथ पकड़ कर उसी के हाथों से अपने गालों पर लगातार चांटे मार रहे हैं। महिला अपने हाथ को करयाती है कि वह उनका हाथ पकड़ के खुद के गालों पर चांटे न मारे लेकिन वह अपने गालों पर महिला के हाथों से चाटे मारते ही जाते हैं।

बीजेपी के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को करना पड़ा विरोध का सामना

मामला Madhya Pradesh के जिले ग्वालियर का है जहां हजीरा सब्जी मंडी का हाल जानने के लिए गुरुवार 13 जनवरी को  Madhya Pradesh  के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गए हुए थे। जब वह दौरा कर रहे थे तब वहां पर  सब्जी बेचने वाले लोग विरोध करने लगे। सब्जी बेचने वालों में ज्यादातर महिलाएं थी। दरअसल हजीरा सब्जी मंडी को इंटक मैदान में शिफ्ट कर दिया है और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर नई व्यवस्था का हाल जानने विस्थापित दुकानदारों के बीच गए थे और सब्जी मंडी की शिफ्ट होने पर कुछ लोगों को इंटक मैदान में दुकान रखने की जगह नहीं मिली इसलिए वह नाराज थे उसमें से एक महिला जिनका नाम बबीना भाई है उन्हें भी मंडी से हटा दिया गया है और बबीना भाई ने उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को बताया कि उनकी पुलिस द्वारा पिटाई भी की गई है। महिला और अन्य लोगों की शिकायत सुनकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने महिला के हाथ पकड़े और अपने गालों पर चटाचट मारने लगे ।

अपने ही सिपाहियों से क्यों वसूल रहा 5 लाख रूपए पुलिस विभाग

सड़क बनी ही नहीं उपमुख्यमंत्री ने कर दिया लोकार्पण, जानिए क्या है पूरा मामला ?

शिकायतकर्ताओं से की दिल जीतने वाली बात

शिकायतकर्ता महिला ने प्रद्युम्न सिंह तोमर से कहा कि साहब ऐसा नहीं होता है महाराज। मैंने तुम्हें चुनाव जितवाया , रैलियों में गई और हम ही अपनी रोजी रोटी के लिए काम नहीं कर पा रहे हैं। सब्जी बेचने जाते हैं तो पुलिस डंडे मारते हैं । हम बहुत परेशान हैं। हम किराया भी देती हैं फिर भी हम हमें दुकान लगाने के लिए जगह नहीं मिल रही है। इसके बाद मंत्री ने कहा कि-

“पहले जरा पिटाई तो कर ले। पिटाई कर ले पहले। सुन तो ले। एक ऐसे मार और एक ऐसे मार (महिला का हाथ पकड़ कर खुद को थप्पड़ मारते हैं) मैं महाराज नहीं हूं। तेरा बेटा हूं। पहले मुझे ढंग से मार ले। फिर तेरी बात सुनूंगा।

महिला कहती है कि- नहीं हम किसी को नहीं मार रहे तुमने हमको पिटवाया। इस बात पर मंत्री प्रदुम्न सिंह महिला के पैरों में गिर जाते हैं और कहते हैं कि – “क्या अभी भी तुम्हें ऐसी उम्मीद है कि मैं तुम्हें पिटवाऊंगा ।अगर तुमको ऐसी उम्मीद है कि मैंने तुम्हें पिटवाया है। तुम मेरी मां के बराबर हो कल रात को भी तुम्हारे साथ यहां आया था अब भी आया हूं। नुकसान की भरपाई मैं करूंगा।”

Madhya Pradesh

Recent Posts