Categories: News

hyderabad: आखिरकार ऐसा क्या हुआ, बाहर से कमाकर जब घर लौटा तो पत्नी कर चुकी थी देवर से शादी

Published by
local news hyderabad

hyderabad: 13 साल पहले रोजगार की तलाश में hyderabad गए युवक को स्वजन ने मृत मान लिया। 1 महीने पहले ही घर लौटा तो यह पता चला कि स्वजन ने छोटे भाई से पत्नी की शादी करा दी है। जिससे उसका एक बेटा भी है। जिसके बाद से युवक साथ में रहने लगा। सोमवार की शाम को इसी बीच घर में किसी के ना होने पर छत की कुंडी में साड़ी से बांधकर फंदे में लटक गया। पिपराइच पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

यह है पूरा मामला

बैलो गांव का रहने वाला संत कुमार ने hyderabad जाने के बाद से स्वजन से नाता तोड़ लिया। घर पर रह रही पत्नी, दो बच्चों के साथ ही मां और छोटे भाई रामू की कोई खोज खबर नहीं ली। उसने 13 साल तक किसी से भी संपर्क नहीं किया। परेशान स्वजन खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। 8 साल तक एक लंबे इंतजार के बाद स्वजन में संत को मृत मान लिया। जिसके बाद से उसकी पत्नी देवर रामू के साथ रहने लगी। जिससे उसका एक 3 साल का बेटा भी है।

समझ नहीं आ रहा की ये गुड़ है या चॉकलेट

क्या आपको पता है कि समुद्र के खारे पानी से नमक कैसे निकालते हैं।




स्वजन ने संत की पत्नी रामू से जून 2021 में शादी करा दी। एक माह वह संत के घर पहुंचा। छोटे भाई से अपनी पत्नी की शादी होने की जानकारी मिलने के बाद से वह अवसाद में रहने लगा। सोमवार को शाम 4 बजे स्वजन खेत की तरफ गए थे। घर पर रह रहे संत प्रसाद ने छत की कुंडी में पत्नी की साड़ी को बांधकर फंदे से लटक गया। घर पहुंचने के बाद से स्वजन को इसकी जानकारी मिली तो 112 नंबर पर फोन कर बताया।

भाई की उम्र 12 साल थी जब hyderabad गया तो

रोजगार की तलाश में जब संत प्रसाद hyderabad गया तो छोटे भाई रामू की उम्र उस समय 12 साल थी। 1 साल तक संत प्रसाद के घर न लौटने पर स्वजन ने hyderabad में रहने वाले परिचितों को बताया। जिसकी मदद से खोजबीन भी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। घर लौटने के बाद से रामू ने 13 साल तक स्वजन से संपर्क ना करने के कारण आर्थिक स्थिति ठीक न होना बताया।


Recent Posts