local news: बंदर का खौफ सोते हुए बच्चे को उठाकर पानी की टंकी में फेंका फिर हो गई मासूम की मौत

Published by
बंदर का खौफ

local news: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को ही देर रात एक मकान के कमरे में सो रहे 3 महीने के बच्चे को बंदर उठाकर ले गया। परिजनों की तलाश करने के बाद से बच्चा पानी की टंकी में मिला। बच्चे को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।


local news शनिवार रात करीब 12 बजे गढ़ी कलंजरी गांव में एक मकान के कमरे से 3 महीने का केशव पुत्र प्रिंस चारपाई पर सो रहा था। उसी दौरान ही उसे एक बंदर उठाकर ले गया। बच्चा चारपाई पर नहीं मिलने के बाद से परिजनों ने उसकी कई घंटे तक तलाश की लेकिन उसका कुछ पता ही नहीं चला।

अधिकारियों के खिलाफ गांव में रोष

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिजन जैसे ही घर छत पर पहुंची तो बच्चा पानी की टंकी में मृत मिला। उसे परिजन दिल्ली के अस्पताल भी ले कर गए, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से जहां पर परिवार में गम का माहौल है। और गांव में अधिकारियों के प्रति रोष भरा हुआ है, क्योंकि गांव से बंधन नहीं पकड़वाए जा रहे थे। जबकि कई बार वह इसकी मांग भी कर चुके हैं।

बेटी के साथ किया दुष्कर्म सौतेले पिता ने

यूपी के मुरादाबाद जिले में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आ रहा है। जहां पर एक सौतेली पिता पर 12 साल की बेटी के साथ रेप करने का मामला भी सामने आया है। उसका सौतेला पिता पिछले 2 सालों से बेटी के साथ रेप करता रहा तथा वह चुप रही। दरअसल इस मामले का खुलासा मकान मालकिन ने किया तथा इसके बाद मानी भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। मां ने यहां बताया कि आरोपी पिता 12 साल की बेटी के साथ पिछले 2 सालों से रेप कर रहा था। इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगहों पर छापा भी मारा, लेकिन वह फरार चल रहा है।

दो गुजरती बेच रहे दो गुजरती सब खरीद रहे, मै पत्रकार हूँ बोलूंगा तो गोली मार देंगे

 कॉनमैन सुकेश संग जैकलीन की पर्सनल फोटो Viral, परेशान हुई एक्ट्रेस



संदेह मकान मालकिन को भी था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार local news जिले के थाना सिविल लाइन निवासी महिला के मुताबिक 7 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी, तथा पहले पति से उसकी एक बेटी व एक बेटा है। पति की मौत के बाद से उसने दूसरी बार शादी की तथा वो अपने दूसरे पति के साथ रहने लगी। महिला आसपास के घरों में काम कर कर के अपने परिवार का पालन पोषण करती है। महिला का यह कहना है कि 1 दिसंबर 2021 को जब उसने मकान मालकिन से कमरा खाली कर दूसरे जगह ले जाने की बात कही तो उसने ये बताया कि वह कहीं न जाए, क्योंकि उसके पति की हरकतें सही नहीं है तथा उसने यह भी कहा कि वो अपनी बेटी से भी बात करें। मकान मालकिन का यह कहना था कि उसके पति की आदत सही नहीं है तथा उसे उस पर संदेह है।

local news


Recent Posts