McDonald’s देश के उन food आउलेट्स में से एक है। जहां करीब हर वर्ग का व्यक्ति जाना पसंद करता है। ऐसे में McDonald’s की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों को ऐसा खाना परोसे जो उनकी सेहत के लिए अच्छा हो। लेकिन अगर आपकी सेहत के साथ भी खिलवाड़ हो, तो ऐसे में आप क्या कहेंगे? ऐसे ही अहमदाबाद की साइंस सिटी रोड पर स्थित McDonald’s में उस समय खलबली मच गई।
वहां पर जब कस्टमर की कोल्ड ड्रिंक में छिपकली निकल गई। यह बिल्कुल सच है। खाना खाने के विचार से दो दोस्त यहां आए थे। इस दौरान उनकी कोल्ड ड्रिंक में मरी हुई छिपकली निकल आई। इसके बाद से वहां पर जमकर हंगामा भी हुआ। इस घटना के बाद से कोल्ड ड्रिंक पी रहे लड़कों ने म्युनिसिंपल कॉर्पोरेशन को इसकी जानकारी भी दी। अहमदाबाद नगर निगम ने मौके पर पहुंचकर McDonald’s सील कर दिया।
इस पोस्ट में
McDonald’s में दो दोस्त मेहुल हिंगु और भार्गव जोशी कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। इस दौरान कोल्ड ड्रिंक में मरी हुई छिपकली निकल आई। जिसके बाद से वहां जमकर हंगामा हुआ। दोनों दोस्तों का यह कहना है कि जब वह इस बारे में McDonald’s के मैनेजर के पास गए तो उन्हें पैसे वापस करने तथा वहां से चुपचाप चले जाने को कहा गया। हालांकि दोनों युवाओं ने म्युनिसिपल कोर्पोरेशन को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
बता दें कि सूचना पाते ही नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने कोल्ड ड्रिंक के सैंपल लेकर पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री में चेकिंग के लिए भी भेज दिए। इसके साथ ही लोगों के स्वास्थ्य के खिलवाड़ करने के आरोप में McDonald’s को नोटिस देते हुए सील भी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अहमदाबाद नगर निगम ने यह निर्देश दिया है कि आउटलेट को बिना अनुमति के ना खोला जाए। वहीं पर McDonald’s ने इस पूरे मामले में एक बयान जारी कर यह कहा है कि McDonald’s में, हम अपने सारे कस्टमर की सुरक्षा तथा स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। रेस्तरां में 42 सख्त सुरक्षा तथा स्वच्छता प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। इसमें नियमित रूप से रसोई तथा रेस्तरां की सफाई एवं स्वच्छता के लिए सख्त प्रतिक्रियाएं हैं। इसके साथ ही कंपनी ने यह कहा है कि हम इस पूरी घटना की जांच भी कर रहे हैं।
Sonu Sood ने किया मदद का ऐलान, यह लड़की एक पैर से जाती है स्कूल, हौसला देख आप भी करेंगे सलाम..
गजब ! करिश्मा कपूर की मिमिक्री करते हैं ये मेल फीमेल सिंगर की आवाज में एक साथ गाते हैं
आज तक से जुड़ी गोपी घांघर की रिपोर्ट के अनुसार मामला 22 मई यानी कि रविवार का है। भार्गव जोशी अपने दोस्त के साथ साइंस सिटी रोड पर स्थित McDonald’s आउटलेट पहुंचा। भार्गव जोशी के अनुसार दो लोग दोपहर लगभग 12:30 बजे यहां आए थे। उन्होंने तो आलू की टिक्की के साथ ही दो कोक का आर्डर दिया था। कुछ ही देर बाग से उनका मील उनकी टेबल पर सर्व कर दिया गया। भार्गव का कहना है कि जैसे उन्होंने कोक में लगे स्ट्रा को हिलाया।
अंदर से एक मरी हुई छिपकली ऊपर आ गई। युवक ने यह बताया कि छिपकली के दिखते ही उसने कोल्ड ड्रिंक में मौजूद छिपकली का फोटो ले लिया तथा वीडियो भी बनाए। इसके बाद से उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।