Categories: News

Mulayam Singh Yadav का नन्हा फैन जिसके हैं ऊंचे बोल, अखिलेश से बोला आर्थिक सहयोग नहीं आशीर्वाद चाहिए आपका

Published by
Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav: इस समय नवरत्न नाम का नन्हा सा बच्चा सुर्खियों में है। यह सुर्खियों में तब आया जब मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यह बालक घर में बिना किसी को बताए अकेले ही सैफई के लिए निकल गया। जेब में पैसे नहीं थे और रास्ते का ज्ञान भी नहीं था l। इसीलिए इसको जो भी ट्रेन मिली उसमें सवार हो गया और कानपुर स्टेशन पर जाकर उतर गया।

नेताजी का फैन है नन्हा सा नवरत्न

सपा के वर्तमान अध्यक्ष अखिलेश यादव से मदद के रूप में सिर्फ इतना कहा आप सिर्फ अपना हाथ मेरे सिर पर रख दीजिए आपका आशीर्वाद ही मेरे लिए पर्याप्त है।इस नन्हे से बच्चे की हाजिर जवाबी से खुश होकर सपा अध्यक्ष ने उसकी पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया है। अखिलेश नवरतन के पढ़ाई से संबंधित सारी जरूरतों को पूरा करेंगे और आर्थिक समस्या के कारण उसकी पढ़ाई आगे चलकर नहीं रुकेगी।

Mulayam Singh Yadav

महाराजगंज जिले में लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मल्हनी फुलवरिया गांव का रहने वाला नवरत्न कक्षा 5 का विद्यार्थी है। यह शनिवार को भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने के लिए सैफई पहुंचा। नवरत्न का नेताजी के प्रति यह सम्मान और श्रद्धा देखकर अखिलेश काफी प्रभावित हुए।और उन्होंने नवरत्न से उसके और उसके परिवार के बारे में हाल चाल पूछा और उसको आर्थिक मदद करने की भी बात कही।

नवरत्न सुर्खियों में तब आया जब वह अकेले घर पर बिना बताए सैफई के लिए रवाना हो गया था। जेब में पैसे नहीं थे और रास्ते का ज्ञान नहीं था इसलिए वह ट्रेन पकड़ कर कानपुर पहुंचा और वहां लोगों से पैसे के लिए मदद मांगने लगा तभी प्रशासन की नजर उसके ऊपर पड़ी और उन्होंने उसे बुलाकर अपने पास बैठाया और उसके परिवार वालों को सूचना दी।

नवरतन का वीडियो हुआ वायरल

Mulayam Singh Yadav

इस बीच इस नन्हें नवरतन का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी खबर जब अखिलेश यादव तक पहुंची तो उन्होंने नौतनवा के पूर्व विधायक कुमार कौशल को बच्चे को उनके पास लेकर आने के लिए कहा। शनिवार को कुमार कौशल सिंह और सपा के जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन नवरत्न को लेकर अखिलेश यादव के पास पहुंचे। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नवरत्न से बहुत देर तक बातचीत की और वह नवरत्न के बातों से काफी प्रभावित हुए।

नवरतन के पिता पेशे से हैं मजदूर

नवरतन के माता पिता के बारे में जब पूछा गया तो उसने बताया कि मेरे पिता का नाम सिकंदर है और वह पैसे से एक मजदूर हैं। घर की स्थिति ठीक नहीं है। जब अखिलेश यादव ने नवरतन को आर्थिक मदद की बात कही तो नवरत्न ने कहा कि मैं यहां कोई आर्थिक सहयोग लेने के लिए नहीं आया हूं। बल्कि में श्री मुलायम सिंह जी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए आया हूं। मुझे यह मौका प्राप्त हुआ यही मेरा सौभाग्य है। और इसके अलावा मुझे कुछ नहीं चाहिए बस आपका आशीर्वाद ही बहुत है। रतन की ऊंची ऊंची बातों ने अखिलेश को काफी अभिभूत कर दिया।

Mulayam Singh Yadav

नवरत्न ने तेजपाल यादव के साथ किया भोजन

नन्हे से नवरत्न की बातों से और नेताजी के प्रति उसके लगाव से अखिलेश काफी प्रभावित हुए और उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों से उसको मिलवाया। और सब को बताया कि नवरत्न का नेता जी के प्रति अटूट श्रद्धा है। उसके बाद तेज प्रताप ने इस नन्हे नवरत्न को को अपने साथ भोजन करवाया।

आबकारी अनियमितता मामले में CBI ने मनीष सिसोदिया को बुलाया, केजरीवाल बोले आज के भगत सिंह हैं मनीष

एक मां इतनी मजबूर क्यू हो गई की आपने बच्चे को 11 साल से जानवर की तरह बांध रखी है

सचिन पायलट और शिवपाल यादव ने भी की बातचीत

Mulayam Singh Yadav

वही नेता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सचिन पायलट को भी नवरत्न के श्रद्धा ने काफी प्रभावित किया। उन्होंने भी उससे बातचीत किया और उसके परिवार के बारे में पूछा इसके अलावा शिवपाल यादव और दूसरे नेताओं ने भी नवरत्न को अपना प्यार और स्नेह दिया। Mulayam Singh Yadav के प्रति उसके लगाव और श्रद्धा की तारीफ की।

बचपन से ही सपा के लिए है समर्पित नवरतन

Mulayam Singh Yadav

नवरतन के पढ़ाई लिखाई का सारा खर्च राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उठाएंगे उन्होंने नवरत्न को मन लगाकर पढ़ाई करने की राय दी है। और कहा है कि हमारी पार्टी नवरतन के परिवार के हर सुख दुख में साथ खड़ी रहेगी। नवरत्न का समाजवादी पार्टी के प्रति बचपन से ही लगाव है  वह पूरे मन से इस पार्टी का प्रचार करता है और नन्हीं सी उमर में समझदारी भरी बातें भी करता है

Recent Posts