Categories: News

Flight में यात्रियों के बीच नशेड़ी ने की शर्मनाक हरकत, जिसने भी देखा बंद कर ली आंख! विडियो देखें..

Published by
Flight

London से ग्रीस की यात्रा में एक नशेड़ी व्यक्ति ने जमकर हंगामा काटा, जिसकी वजह से फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों को कई घंटों की देरी का सामना करना पड़ा.

Flight: अक्सर ऐसी अजीबो-गरीब घटनाओं से सामना हो जाता है, जो भुलाए नहीं भूलती, कभी कभार ऐसी ही परिस्थिति बन ही जाती है जैसा 3 मई को लंदन स्टैनस्टेड एयरपोर्ट से ग्रीस जा रहे Flight में यात्रियों के लिए दुश्वार हो गया, Flight में नशे की हालत में चूर एक यात्री ने जमकर उत्पात मचाया. आइये आपको बताते हैं इस पूरे वाकये के बारे में, इस घटना का एक Video भी Social Media पर तेजी से Viral हो रहा है.

आरोपी ने पूरी Flight में मचाया हंगामा

Flight में मौजूद एक यात्री ने अपनी पहचान उजागर किए बिना इस पूरे वाकये का वीडियो शेयर किया है, जिसमें आरोपी को ग्रीक पुलिस द्वारा फ्लाइट के गलियारे से नीचे ले जाते हुए दिखाया गया है. नशे में चूर व्यक्ति 90-डिग्री झुका हुआ था और उससे उठा भी नहीं जा रहा था, वह इतने नशे में चूर था कि मुश्किल से खड़ा हो पा रहा था.

नशे में चूर था व्यक्ति

अब में आपको पूरे घटना के बारे में बताते हैं, आरोपी और उसका भाई अपनी मां के साथ Flight में ग्रीस के लिए सवार हुए थे, इस दौरान आरोपी ने इतना शराब पी राखी थी कि उसे अपना होश नहीं रहा, और वो अपने पैर पर खड़ा नहीं हो पा रहा था. इस बीच उसे टॉयलेट की जरूरत महसूस हुई लेकिन वह टॉयलेट तक जाने में भी असमर्थ था, आनन फानन में किसी तरह अपने भाई की मदद से वह टॉयलेट तक तो पहुंच गया पर टॉयलेट कोई और इस्तेमाल कर रहा था.

आरोपी ने Toilet के बाहर ही कर दी पेशाब

इस बीच आरोपी ने टॉयलेट के बाहर ही पेशाब कर दी, उसकी इस बर्ताव पर आरोपी को उसके भाई ने पीटना शुरू कर दिया, दोनों के बीच जमकर हाथापाई गो गयी, बीच आसमान में दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ, JET-2 के पायलट को भाइयों को प्लेन से निकालने के लिए फ्लाइट को कोर्फू की ओर मोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

खुद से शादी करने जा रही 24 साल की क्षमा बिंदु, अकेले ही जाएगी हनिमून पर भी..

बिहार में शराब बंदी पर ऐसा गाना गाया इन्होंने कि सुन कर मजा आ गया 🤣🤣

Airlines ने आरोपी पर लगाया आजीवन प्रतिबंध

यह घटना की वजह से 250 से अधिक यात्रियों को तीन घंटे 35 मिनट से अधिक की देरी हुई, Jet-2 ने पिछले महीने अपनी वेबसाइट पर इस घटना के बारे में एक बयान जारी हुआ था, इसमें कहा गया था कि दोनों भाइयों को जेट-2 फ्लाइट में आजीवन प्रतिबंधित लगा दिया गया है, दोनों भाइयों पर मोती मोटा जुर्माना भी लगाया गया है.

Recent Posts