बुधवार को यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के व्यापारी सड़क पर उतर आए। जहां पर वह बैनर लेकर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखे। व्यापारियों तथा ट्रांसपोर्टर ने कहा कि सरकार को दो लाख लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान देना होगा।
इस पोस्ट में
व्यापारियों की बैठक में अध्यक्षता अमरजीत, संचालक राकेश बीज और पिंकी चिंयोटी ने किया। व्यापारियों ने आवाज उठाई है कि पिछले कई महीनों से स्कूल के बच्चे बागपत रोड को रेलवे रोड लिंक रोड से जोड़ने की मांगे कर रहे हैं। पिछले तीन दशकों से स्थानीय लोग व्यापारी भी इसी लिंक रोड को लेकर मांग कर रहे हैं। हालांकि किसी भी सरकार के लिए 800 मीटर की लिंक रोड कोई बड़ा काम नहीं है। इससे यहां के लोगों की समस्याओं को भी निजात मिलेगी।
आपको बता दें कि स्कूल के बच्चों को 1 किलोमीटर के लिए भी 5 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है, तथा जाम की स्थिति से भी जूझना पड़ता है। इसके बन जाने से डीजल तथा पेट्रोल की बचत होगी एवं समय की भी बचत होगी। बागपत रोड अमन रेलवे रोड से लिंक रोड जुड़ जाए तो दो लाख लोगों को यह फायदा होगा। उन्होंने बताया कि जब सरकार कर ही रही है तो फिर 800 मीटर की लिंक रोड क्यों नहीं? इस रोड को लेकर कई बार सांसद तथा विधायक को भी इस से अवगत कराया गया है। इसी दौरान राजकुमार सचदेवा, गगन शर्मा, हरमीत, विकास गांधी, समीर कोहली, अनुज विज, सनी रहे।