Britain के डेवन में रहने वाली इस महिला का नाम एमी बुरेल है। एक नहीं बल्कि दो-दो नौकरियां करती हैं पर फिर भी इतना नहीं बचा पातीं कि हर दिन भरपेट खाना खा लें। पूरा दिन काम करते हुए निकल जाता है पर दिन के अंत मे एमी यह नहीं तय कर पातीं कि वह रात का खाना भरपेट खा सकेंगी या नहीं। यकीन नहीं होता लेकिन ब्रिटेन में आजकल यही हालात हैं । महंगाई पिछले 40 साल में सबसे अधिक है और तमाम उपायों के बाद भी सरकार इसे कम नहीं कर पा रही।
इस पोस्ट में
Britain की एमी बुरेल अभी 22 साल की हैं । वह एक चिड़ियाघर में नौकरी करती हैं जबकि पार्ट टाइम जॉब के रूप में शाम के समय एक चिप-फिश शॉप में जॉब करती हैं । द सन के मुताबिक एमी कहती हैं कि 2 नौकरियों के बाद भी उनके पास खाना खरीदने लायक पैसे नहीं बचते। वह चिड़ियाघर में नौकरी करते हुए और चिप- मछलियों की दुकान पर काम करते हुए एक घण्टे के 900 रुपये बचा लेती हैं लेकिन तब भी वह रात के खाने के प्रति निश्चिन्त नहीं हो पातीं।
द सन के मुताबिक एमी बुरेल बताती हैं कि शाम के समय चिप की दुकान पर काम करते हुए उसे कुछ चिप्स मिल जाते हैं जिससे वह अपना पेट भरती है । वह आगे कहती हैं कि चिप्स खाकर उसकी सेहत खराब होती जा रही है। द सन के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एमी बुरेल नामक इस महिला का करीब डेढ़ महीने में भूखे रहने की वजह से 3 किलो वजन कम हो गया है जबकि उसकी तनख्वाह की बात करें तो औसतन वह 1 घण्टे का 900 रुपये कमा लेती है ।
दुनियाभर की तरह Britain भी इस वक्त बेतहाशा बढ़ी महंगाई से परेशान है । पिछले 4 दशकों में महंगाई इस “अमीर” देश में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है । ऑफिस फ़ॉर नेशनल स्टास्टिक्स (OLN) की तरफ से जारी आंकड़ों की बात करें तो इस वक्त ब्रिटेन में महंगाई दर 9 % है जिसकी वजह से खाने पीने की चीजों की कीमतें इस वक्त आसमान छू रही हैं ।
बता दें कि मार्च के महीने में मुद्रा स्फीति की दर 7 % थी लेकिन अप्रैल के शुरुआत में यह 2 % बढ़कर 9 % हो गयी। महंगाई की यह दर ब्रिटेन में करीब 40 साल बाद इस स्तर पर पहुंची है। बता दें कि बिजली और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई बढ़ने की आशंका जताई जा रही है ।
ब्रिटेन में जारी मंदी के अभी जारी रहने के आसार हैं । बता दें कि इस महीने के शुरुआत में ही बैंक ऑफ इंग्लैंड ने देश मे चेतावनी जारी की थी। उनके मुताबिक अगले कुछ महीनों में देश मे महंगाई दर 10 % तक जाने की सम्भावना है । बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा जारी चेतावनी अब सच साबित प्रतीत हो रही है ।
इन दादी के पास ना सिर पर छत है, ना शौचालय , ना खाने को खाना, रो रो कर व्यथा बता रही दादी
शिवलिंग पर विवादित बयान देने वाले प्रोफेसर रतन लाल गिरफ्तार..
बता दें कि Britain में भारतीय मूल के ऋषि सुनक वित्त मंत्री पद पर आसीन हैं । देश की बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी की दर को रोक पाने में वह भी अब तक नाकाम रहे हैं । गौरतलब है कि विपक्ष द्वारा इसके लिए उनकी आलोचना की जा रही है। विपक्षी लेबर पार्टी लगातार उन्हें निशाने पर लिए हुए है। वहीं वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि देश मे जारी महंगाई आर्थिक नीतियों के चलते नहीं बल्कि वैश्विक चुनौतियों के चलते आई है । उन्होंने उम्मीद जताई कि देश जल्द ही इस कुचक्र से बाहर निकलेगा।