Ladli Lakshmi Yojana 2.0: मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं । अगले वर्ष होने जा विधानसभा चुनावों के लिए सत्तासीन भाजपा ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है । जहां अगले कुछ महीनों में पक्ष और विपक्ष सहित अन्य दल चुनावी वादों की भरमार करेंगे वहीं सत्तारूढ़ भाजपा भी पीछे नहीं रहना चाहती । इसी क्रम में जनता को खुश करने हेतु नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं ।
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने पुरानी योजनाओं को नए कलेवर में ढाल कर और रंग रोगन कर जनता के सामने लाना शुरू कर दिया है । वह चाहे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को फिर से शुरू कर तीर्थयात्रियों को हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा करवाने की घोषणा हो, डॉ आंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ यात्रा हो या फिर आज रविवार से शुरू होने जा रही लाड़ली लक्ष्मी 2.0 योजना । बता दें कि आज शाम 7.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी इस पुरानी योजना को फिर से शुरू करने जा रहे हैं ।
इस पोस्ट में
प्रदेश में Ladli Lakshmi Yojana के दूसरे चरण की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की । लाडली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ आज भोपाल में शाम करीब 7.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे । बता दें कि योजना के दूसरे चरण में प्रदेश की बेटियों के स्वर्णिम कल लिए कई योजनाएँ जोड़ी गयी हैं ।
साल 2007 में शिवराज सिंह सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना को नए कलेवर के साथ आज लांच किया जाएगा । योजना के इस दूसरे चरण में कई सुविधाएं जोड़ी गईं हैं जिनसे प्रदेश की बेटियां लाभान्वित होंगी । बता दें कि योजना के दूसरे चरण में बेटियों के उच्च शिक्षा में आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखकर सुविधाएं जोड़ी गयी हैं । इसके अंतर्गत बेटियों को उच्च शिक्षा में आने वाली कठिनाइयों से मुक्ति दिलाने के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है ।
बता दें कि सरकार इस Ladli Lakshmi Yojana के दूसरे चरण के अंतर्गत एक एप पोर्टल द्वारा प्रदेश की बालिकाओं को शिक्षा पोर्टल से जोड़ा जाएगा जिससे उनकी स्थिति का पता चल सकेगा कि वह किस क्लास में अभी हैं । जैसे ही बारहवीं पास कर वह उच्च शिक्षा हेतु यूनिवर्सिटी या तकनीकी कालेज में प्रवेश लेंगी, प्रदेश सरकार इस योजना के तहत उन्हें आर्थिक सहायता देगी । बता दें कि इस योजना के अंतर्गत दो किश्तों में 25-25 हजार रुपए देने का प्रावधान है
ताकि प्रदेश की लड़कियों को आगे की पढ़ाई में आर्थिक बाधा न आये। वहीं लड़कियों की देखभाल करने में जो पंचायत अव्वल होगी उसे भी लाड़ली फ़्रेंडली पंचायत घोषित किया जाएगा। बता दें कि यह राशि लड़कियों को 12 वीं पास करने के बाद स्नातक या इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम(जिसकी अवधि 2 वर्ष हो) में प्रवेश लेते समय मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज योजना की शुरुआत करते हुए लाड़ली e संवाद एप का लोकार्पण भी करेंगे।
दरोगा बनना ही जिंदगी समझ ली थी मैं तो, घर से लड़ी थी, शादी नही करूंगी जब तक दरोगा नही बनूंगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को भोपाल के लाल परेड चौराहे स्थित कार्यक्रम स्थल में शाम करीब 7 बजे लाड़ली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। इस दौरान भव्य कार्यक्रम में 7500 बालिकाएं उपस्थित रहेंगी। इसके साथ ही प्रदेश की सारी ग्राम पंचायतों, जिलों आदि से बालिकायें वर्चुअली कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।