Ladies Shirt: अक्सर हम सबने देखा होगा कि पुरुषों की शर्ट और महिलाओं की शर्ट अलग अलग होती हैं । जहां पुरुषों की शर्ट में बटन दाईं तरफ लगे होते हैं वहीं महिलाओं की शर्ट में बटन हमेशा बायीं तरफ लगे देखे जाते हैं । क्या हमने यह जानने की कोशिश की है कि ऐसा क्यों होता है । आखिर हर एक चीज की कोई न कोई वजह तो होती है। ऐसा क्या कारण है कि महिलाओं और पुरुषों की लगभग एक सी शर्ट होने के बावजूद उनके बटन अलग अलग दिशा में लगे होते हैं ।
अगर आप नहीं जानते कि ऐसा क्यों होता है तो चलिए हम बताते हैं कि पुरुषों और महिलाओं की शर्ट के बटन क्रमशः दाईं एवं बायीं ओर क्यों लगे होते हैं ।
इस पोस्ट में
ऐसा माना जाता है कि पुरुष पहले के जमाने मे तलवार या अन्य हथियार पास में रखते थे। चूंकि पुरूष शर्ट पहनते थे इसलिए बटन लगाने या बन्द करने के लिए वह बाएं हाथ का प्रयोग करते थे जिससे उनका दायां हाथ फ्री रहता था। जबकि महिलाएं अपनी बायीं तरफ गोद मे बच्चा रखती थीं इसलिए बायां हाथ उनका बच्चे पर होता था ऐसे में बच्चे को स्तनपान कराने के लिए शर्ट के बटन खोलने या बन्द करने के लिए दाएं हाथ का उपयोग करना पड़ता था ।
इसी वजह से महिलाओं की शर्ट में बायीं तरफ बटन लगाए जाने लगे ताकि उन्हें शर्ट के बटन खोलने या बन्द करने में आसानी हो।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों में अंतर होता है । इसी अंतर को बनाये रखने के लिए पुरुषों और महिलाओं की शर्ट में अलग अलग दिशा में बटन लगाए जाने लगे । ताकि पुरुषों और महिलाओं के कपड़ों में अंतर रखा जा सके। हालांकि अब जमाना बदल रहा है और यूनिसेक्स का चलन बढ़ गया है। यूनिसेक्स से तात्पर्य उन कपड़ों या वस्तुओं से है जिन्हें पुरूष और महिलाएं दोनो पहनते हैं । मसलन अब पुरूष की शर्ट,जीन्स,घड़ी,बेल्ट आदि महिलाएं भी पहन लेती हैं ।
गुजरे जमाने मे पुरुषों के साथ ही महिलाओं को भी घुड़सवारी करनी पड़ती थी । ऐसा माना जाता है कि घुड़सवारी करते वक्त महिलाएं एक तरफ पैर करके बैठती थीं जिससे उनकी शर्ट में लगे बायीं तरफ बटन की वजह से विपरीत दिशा से आ रही हवा घुड़सवारी में मदद करती थी। तब के जमाने से चला आ रहा यह नियम आज भी कायम है ।
कहा जाता है कि नेपोलियन बोनापार्ट ने महिलाओं की शर्ट के बटन बायीं तरफ लगवाने का आदेश दिया था। हालांकि यह मिथक सुनी सुनाई कहानियों पर ही आधारित है और इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती। मिथक के अनुसार नेपोलियन बोनापार्ट हमेशा अपना एक हाथ शर्ट में डालकर रखता था।
उसकी देखा देखी कई महिलाओं ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया। नेपोलियन ने महिलाओं को ऐसा करने से रोकने के लिए महिलाओं की शर्ट में बटन बायीं तरफ लगवाने का आदेश जारी कर दिया ताकि महिलाएं उसकी नकल न कर सकें।
यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे
आज पुरूष हो या महिला सभी शर्ट पहनना पसंद करते हैं । स्कूल की ड्रेस से लेकर ऑफिस की फॉर्मल ड्रेस तक शर्ट का चलन बढ़ा है ऐसे में यह सवाल लाजमी है कि पुरूष और महिलाओं की शर्ट में बटन अलग अलग दिशा में क्यों लगे होते हैं । तमाम कारणों को अलग रख दें तो अंत मे हमें यही देखने को मिलता है कि शुरुआती कारण कुछ भी रहा हो लेकिन अब महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों में अंतर रखने के लिए क्रमशः बायीं एवं दाईं तरफ बटन लगाए जाते हैं । गुजरे जमाने से चला आ रहा नियम अब हम सबकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है ।