Categories: News

kWh Bikes: लॉन्च से पहले ही 78 हजार प्री ऑर्डर, Ola, Hero और Okinawa जैसी कंपनियों को टक्कर देगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Published by
kWh Bikes

kWh Bikes: भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट (Electric Vehicle Market) में एक और कंपनी की धमाकेदार एंट्री हुई है। इस कंपनी ने ऐलान किया है कि आने वाले साल तक ही वह अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश करेगी। इस कंपनी ने भारतीय बाजार में आकर सभी दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माताओं को एक झटका दे दिया है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठते ही अन्य दिग्गज इलेक्ट्रिकल कंपनियों को तगड़ा कंपटीशन भी मिल सकता है।

New Electric Scooter Launch: पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छूने लगे हैं। ऐसे में लोगों का इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ रुझान बढ़ने लगा है। पिछले कुछ सालों से हमारे देश में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ती ही जा रही है। इस बढ़ती हुई मांग ने ही हमारे देश में तमाम वाहन निर्माता कंपनियों को इस सेगमेंट में आने के लिए बाध्य किया है। जिसके कारण आज बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ ही छोटी-छोटी कंपनी और नए नए स्टार्टअप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाजार में हैं अपना नसीब आजमाने लगे हैं।

kWh Bikes का स्कूटर जिसे लॉन्च से पहले ही मिली बड़ी सफलता

kWh Bikes

इस कड़ी में एक और नया नाम जुड़ा है, यह है बेंगलुरू बेस्ड एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी केडब्ल्यूएच बाइक्स ( kWh Bikes)। जो जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है।

बात यहां तक तो सही है लेकिन अब अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पेश करने से पहले ही कंपनी ने इस घोषणा की है। कंपनी की घोषणा से ही वर्तमान समय में मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों की टेंशन बढ़ चुकी है। दरअसल, इस कंपनी की घोषणा के अनुसार वह जिस स्कूटर को लॉन्च करने वाले हैं, उसकी लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी को 78000 प्री ऑर्डर भी मिल चुके हैं।

इन कंपनीज को मिलेगी टक्कर

kWh Bikes की 78000 प्री ऑर्डर की न्यूज़ से ओला, ओकिनावा, हीरो इलेक्ट्रिक, सिंपल एनर्जी, टीवीएस, एथर एनर्जी, जैसी कंपनिज को अपनी मार्केट प्लानिंग पर दोबारा से काम करने के लिए बाध्य कर दिया है।

kWh Bikes के अनुसार, कंपनी पहले चरण में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के भिन्न भिन्न राज्यों में 75 डीलरशिप पर बेचेगी। वहीं दूसरे चरण में इसका विस्तार होगा। kWh Bikes ने अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रॉडक्शन 2023 के शुरुआती महीने में शुरू करना तय किया है।

फरवरी 2022 में शुरू की थी बुकिंग

kWh Bikes ने फरवरी 2022 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग शुरू की थी। उस बाद से ही अब तक इस स्कूटर की 78000 यूनिट बुकिंग हो चुकी है, जो कंपनी के अनुसार 1 हजार करोड़ रुपये की बुकिंग है।

फिलहाल स्कूटर के लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। किंतु, कंपनी सूत्रों के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके दौरान ही कंपनी भी अपने विस्तार पर काम करते हुए देशभर में अपनी डीलरशिप को बढ़ाने का काम कर रही है।

फोन नही था तो बिग बॉस में नही जा पाए, Adarsh Anand के स्ट्रगल की कहानी, उनकी जुबानी

लड़के और भाई की चाह में ‘वीना’ बन गई ‘वीनस’, चार महीने से चल रहीं थीं दवाइयां, 8 घंटे तक चला ऑपरेशन

इन राज्यों में स्थापित हो चुकी डीलरशिप

kWh Bikes ने अपनी डीलरशिप की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में कंपनी ने अपनी डीलरशिप स्थापित की है। डीलरशिप के लिए वहां के डीलर्स के साथ टाईअप किया गया है।

kWh Bikes के शानदार फिचर्स

kWh Bikes के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक, रेंज और फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी, जिसके साथ नॉर्मल वॉल चार्जर भी दिया जाएगा।


स्कूटर की रेंज

एक बार फुल चार्ज होने के बाद kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 से 150 किलोमीटर की रेंज देगा जिसके साथ ही 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलेगी।

Recent Posts