Kshama Bindu Sologamy: पिछले कुछ दिनों पहले अपने आपसे शादी करने की बात कहे कर गुजरात के वडोदरा शहर की क्षमा बिंदु सुर्खियों में छाई हुई थी। हालांकि उस वक्त इस लड़की क्षमा बिंदु मैं शादी के लिए 11 जून तय की थी। लेकिन इस अनोखी शादी पर विवाद होता देखकर क्षमा ने तयशुदा समय से पहले ही 9 जून को ही शादी कर ली। इस शादी का कार्यक्रम उनके घर पर ही आयोजित हुआ था। वही शादी में हल्दी मेहंदी आदि सभी रस्में पूरी करने के बाद सिंदूर भी लगाया गया। लेकिन इस शादी की अनोखी बात यह थी कि इस शादी में ना तो कोई दूल्हा था ना ही बारात को ना ही पंडित।
Kshama Bindu Sologamy, पिछले कुछ दिनों से ही क्षमा देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई थी जब से ही उसने अपने आप से शादी करने की बात कही थी तो सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर मिले-जुले रिएक्शंस देखने को मिलते थे। किसी ने इस लड़की को मानसिक तौर पर बीमार बताया था, तो किसी ने उसे समाज और धर्म के नाम पर एक अपमान बताया था। वही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंडित ने भी इस शादी करवाने से साफ इनकार कर दिया था।
क्षमा के आसपास रहने वाले लोगों ने भी उन्हें फ्लैट खाली करने का हुक्म दे दिया था। इतनी सारी समस्याओं को पहाड़ बनता देख किसी भी इंसान का मन डगमगा सकता है लेकिन गुजरात के वडोदरा शहर की लड़की क्षमा बिंदु (Kshama Bindhu) ने बुधवार को खुद से शादी कर ली थी।
The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, क्षमा बिंदु ने 11 जून को सेल्फ़ के साथ वेडिंग करने का निर्णय लिया था। लेकिन तय तिथि से दो दिन पहले, कल 9 जून को ही क्षमा ने अपने पर ही शादी की रस्में निभाई थी। वैसे तो दुनियाभर के कई लोगों ने सेल्फ़ के साथ वेडिंग की है लेकिन क्षमा के इस निर्णय से समाज के ठेकेदारों को कुछ ज्यादा ही तकलीफ़ हुई है।
इस पोस्ट में
क्षमा और उनका परिवार गुजरात के वडोदरा शहर में सुभानपुरा रोड विस्तार पर किराए के फ्लैट में रहते हैं। क्षमा ने मंदिर में एक हिंदू समारोह में आत्मविवाह करने का फैसला किया था। लेकिन उस बाद वडोदरा शहर की मेयर और अन्य लोगों द्वारा हो रहे विरोध को देखते हुए क्षमा ने तय तारीख के 2 दिन पहले ही अपने आप से शादी कर ली।
दरअसल क्षमा की शादी करवाने से पंडित जी ने भी साफ इनकार कर दिया था। आखिरकार क्षमा ने रिकॉर्डिंग पर मंत्रोच्चार चलाया और रिकॉर्डिंग के सहारे शादी की सभी रस्मों को पूरा किया। क्षमा की शादी एक ऐसी शादी थी जिसमें ना ही दूल्हा मौजूद था ना कोई बाराती।
40 मिनट की डिजिटलाइज़्ड रस्मों में क्षमा बिंदु के साथ उसके दोस्त मौजूद थे। क्षमा के दोस्तों ने जिवन भर उसका साथ देने का वादा किया है। समाज को क्षमा की शादी से काफी दिक्कत हुई और पड़ोसियों को भी क्षमा के घर पर इतने लोगों का आना-जाना अखरने लगा था। वहीं क्षमा की शादी में सिर्फ़ 10 दोस्त, सहकर्मी और परिवार वाले ही मौजूद थे।
सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनी क्षमा बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। क्षमा ने हल्दी और मेहंदी का फंकशन भी रखा था। क्षमा ने अपने साथ ही सात फेरे लिए, खुद ही मंगलसूत्र पहना और अपनी मांग भरी। शादी के बाद उसने कहा कि अब वो विदाई के बाद किसी दूसरे के घर नहीं जाएगी।
इससे पहले क्षमा ने कहा था कि वो खुद से बेहद ही प्यार करती हैं। उनका था है कि उनकी शादी दूसरों से बिल्कुल ही अलग नहीं है। जब लोग किसी और से प्यार करने के बाद उनसे शादी कते हैं, तो फिर खुद से क्यों नहीं?
Kshama Bindu Sologamy, क्षमा बिंदु की अनोखी शादी होने के बाद लोग दो हिस्सों में बंट चुके हैं। कुछ लोग क्षमा की परंपरा की बेड़ियों को तोडते हुए कुछ अलग करने के लिए उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स उनके इस तरीके पर विरोध और नाराजगी जता रहे हैं। वहीं कुछ लोग मीम्स बनाकर क्षमा से अजीबोगरीब सवाल भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ”आपकी पीढ़ी कैसेबढ़ेगी?
”अन्य एक यूजर ने लिखा कि, ”आप नई पीढ़ी को गलत तरीके से प्रभावित कर रही हैं।” एक यूजर ने हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में सवाल किया तो वहीं अन्य एक ने कहा, ” अकेली वेडिंग नाइट कैसे मनाएंगी यार यही सोच सोच कर दिल रो रहा है।”
बिहार की लिट्टी के बाद, बिहार की लस्सी हो रही वर्ल्ड फेमस, ये कौन लस्सी है भाई? किस चीज की बनती है?
‘हनीमून में कपड़े कौन पहनता है’ Alia Bhatt के इस बयान पर मच गया बवाल, वीडियो हुआ वायरल..
Kshama Bindu Sologamy, विरोध करने वाले लोगों के अलावा बहुत सारे यूजर्स क्षमा के साथ भी खड़े हुए हैं। एक यूजर ने लिखते हैं, ”हाय मेरी दुल्हनिया। तुम बहुत ही अच्छी लग रही है, मेरी और मेरी मम्मी की तरफ से ढेर सारा प्यार । तुम्हारे लिए बहुत ही खुश हैं। तुमसे तुम्हारा यह रिश्ता मजबूत रहे। तुम्हे ढेर सारा आशीर्वाद। कभी पीछे मत हटना या कमतर मत सोचना।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा हैं, ” वो उसकी जिंदगी और मर्जी है। उसके तरीके से उसे जीने दो।
अगर आपको आवाज उठानी है तो महिला अत्याचार, रेप, हिंसा, और मर्डर के खिलाफ आवाज उठाओ। इसे क्यों रोक टोक रहे हो। और रही बात परंपराओं की तो वह कोई परंपरा को नहीं तोड़ रही है, हिंदू परंपरा में भी लिखा है कि पहले खुद से प्यार करो, तभी तुम अपने पार्टनर को प्यार कर पाएंगे। खुद की इज्जत करो तभी अपने पार्टनर को प्यार कर पाएंगे। तो इसमें क्या गलत नजर आ रहा है?”