Categories: News

Shirt Loop: आखिर शर्ट में क्यों होता है लूप, ज्यादातर लोग नहीं जानते क्या है वजह

Published by
Shirt Loop

Shirt Loop: बहुत सी ऐसी चीज होती है हमारे नजरों के सामने जीने हम देखते हैं और नजरअंदाज करते हैं कि यह यूं ही होगा क्या कभी आपने कुछ छोटी छोटी चीजों पर ध्यान दिया है बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जो दिखने में तो छोटी होती है लेकिन उनका मतलब होता है कुछ ना कुछ लेकिन हम ऐसा सोचते हैं कि चलो जाने दो कोई मतलब नहीं है उस पर ध्यान नहीं देते हैं ऐसा ही एक चीज होता है शर्ट के पीछे लूप यह दिखने में तो बहुत ही छोटा सा चीज है बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इसका प्रयोग कब किया जाता है और इसका मतलब क्या होता है

अगर आपने कभी ध्यान दिया होगा तो देखा होगा कि शर्ट में पीछे एक लूप होता है लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि पीछे शर्ट में यह लूप क्यों होता है अगर नहीं है आपको इस बात की जानकारी तो आइए हम आपको बताते हैं

Shirt Loop

बहुत ऐसी चीजें होती जिन्हें हम करते हैं नजरअंदाज

हमारी नजरों के सामने बहुत सी ऐसी चीज है दिखती है जिसे हम करते हैं नजरअंदाज लेकिन आइए इन छोटी-छोटी चीजों के पीछे कारण क्या है इसकी तलाश करते हैं शर्ट तो आपने देखा ही होगा शर्ट में पीछे एक लूप लगा होता है जो दिखने में तो लगता है यह किसी काम का नहीं है और लोग इसे नजरअंदाज भी करते हैं क्योंकि कोई लोगों को लगता है कि इसका कोई बहुत बड़ा मतलब नहीं होता है यह यूं ही लगाया जाता है लेकिन आइए हम आपको बताते हैं कि शर्ट के पीछे लूप क्यों लगा होता है

Shirt Loop

Shirt Loop को क्या अभी फैशन समझकर नजरअंदाज करते हैं

आपने देखा होगा कि शर्ट के पीछे लूप लगा होता है जिसको ज्यादातर लोग फैशन समझकर के नजरअंदाज करते हैं शायद इस बात का खबर ही ना हो किसी को भी कि इसके पीछे वजह क्या होता है लेकिन इस लूप का खास महत्व होता है दरअसल जिन लोगों के पास अलमारी बक्से और हैंगर या फिर कोई तरकीब नहीं थी अपने कपड़े को सही ढंग से रखने के लिए तो उस समय इस शार्ट में लगे छोटे से लूप की बहुत ही ज्यादा महत्व हुआ करता था

दिखने में यह छोटा सा लूप ऐसे तो किसी काम का आज के समय में नहीं लगता है लेकिन उस समय इस लूप की मदद से हुक पर अपने शर्ट को लोग टांगा करते थे और इसी के साथ-साथ कपड़े भी सही से रहते थे और कपड़ों में सिकुड़न नहीं आते थे

नाविक को द्वारा खोज की गई Shirt Loop

इस बात की जांच पड़ताल में पता चला है कि लूप की खोज नाविक को द्वारा की गई है और यह भी माना जाता है कि जहाज में काम करने वाले क्रु मेंबर्स और नाविक जो शर्ट पहनते थे उस शर्ट बदलते समय जहाज में बने हुक पर टांग दिया करते थे पहले तो इसका प्रचलन बस नाविक तक था और जहाज में काम करने वालों तक था

लेकिन धीरे-धीरे इसका प्रचलन आम लोगों तक भी पहुंच गया और इसके बाद अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो 1960 में बटन डाउन शर्ट ब्रांड ने शर्ट में लूप की शुरुआत की थी खास मकसद के लिए लगाए गए लूप फैशन मैं बदल गया लेकिन इस लूप की असल वजह से आज भी लोग वाकिफ नहीं हैं

हवा के एक झोंके ने Urvashi Rautela को बना दिया ऊप्स मोमेंट का शिकार, देखिए वीडियो

फोन नही था तो बिग बॉस में नही जा पाए, Adarsh Anand के स्ट्रगल की कहानी, उनकी जुबानी

क्या आपको पता है कि शर्ट के कालर में क्यों लगे होते हैं क्यों लगे होते हैं दो बटन

क्या आप यह जानते हैं कि शर्ट के कालर में क्यों लगे होते हैं दो बट अगर नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि शर्ट के कलर में क्यों लगे होते हैं दो बटन ऐसे तो यह दिखने में काफी नॉर्मल लगता है और लोग इसको कोई महत्व नहीं मानते हैं ना इसका कोई महत्व समझते हैं लेकिन इसका कुछ महत्त्व होता है इसलिए शर्ट के कलर में लगाए जाते हैं दो बटन

Shirt Loop

Shirt Loop, शर्ट की कॉलर पे जो बटन लगे होते हैं दो उनको डाउन कालर कहते हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोलो खेलने वालों को घोड़े की तेज रफ्तार की वजह से शर्ट कालर उनकी फेस पर आ जाया करते थे जिसके बाद पोलो प्लेयर के लिए शर्ट तैयार की जाती थी उस शर्ट के कॉलर पर दो बटन लगाया जाते थे जिनको आज फैशन माना जाता है

Recent Posts