KL Rahul Wedding: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी विवाह बंधन में बंध गए हैं । सोमवार को राहुल– अथिया की शादी दक्षिण भारतीय कल्चर के अनुसार संपन्न हुई । जहां इस शादी को लेकर मीडिया में कई दिनों से चर्चा थी वहीं यह शादी बहुत ही सिंपल तरीके से सम्पन्न हुई । अथिया के पिता और दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में यह कपल विवाह बंधन में बंध गया । बता दें कि अथिया और राहुल करीब 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे ।
इस पोस्ट में
बिना किसी तड़क भड़क के साथ संपन्न हुई शादी को लेकर कई दिनों से चर्चाएं चल रही थीं । वहीं शादी के बाद टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल जहां गोल्डन कलर के कुर्ते में नजर आए तो वहीं सुनील शेट्टी की लाडली अथिया भी इसी से मिलते जुलते कलर के लहंगे में नजर आईं । कैमरे के सामने आने पर दोनो ही बेहद रोमांटिक नजर आए ।
वहीं दोनो का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है । बता दें कि खंडाला स्थित फार्म हाउस में दूल्हे केएल राहुल बारात लेकर दोपहर 3 बजे पहुंचे तो वहीं शाम करीब 4 बजे दोनों की शादी साउथ इंडियन रीति रिवाज से संपन्न हुई । वहीं शादी में आए मेहमानों के लिए भी साउथ इंडियन कल्चर को ही फालो किया गया और थाली की जगह व्यंजन केले के पत्ते में परोसे गए ।
खंडाला में संपन्न हुई बेटी अथिया की शादी में पिता सुनील शेट्टी और भाई अहान शेट्टी मेहमानों का स्वागत करते नजर आए तो वहीं उनके चेहरों में खुशी भी साफ झलक रही थी । शादी में पहुंचे तमाम मीडियाकर्मियों और पैपराजी को सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान ने मिठाई बांटी । बता दें कि इस दौरान दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे थे ।
बिहार में शराब पीकर क्यूं मर रहे लोग, दादा बोलें शराब से थकान मिट जाती है
इस खिलाड़ी का पत्ता काटेंगे उमरान मलिक! कैसी रहेगी भारत की संभावित प्लेइंग XI
जहां सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में कपल की शादी सादे समारोह में संपन्न हुई वहीं रिसेप्शन को लेकर भी खबर सामने आई । पिता सुनील शेट्टी ने जानकारी दी कि राहुल और अथिया के बिजी शेड्यूल के चलते शादी के बाद तुरंत रिसेप्शन नहीं हो सका है । उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल–2023) के समाप्ति के बाद नवविवाहित जोड़े का धूमधाम से रिसेप्शन होगा । बता दें कि केएल राहुल जहां फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रही घरेलू श्रंखला में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते नजर आयेंगे तो वहीं उसके बाद उन्हें आईपीएल–2023 में अपनी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स (एलएसजे) की तरफ से भी खेलना है ।
यही वजह है कि न सिर्फ दोनों का रिसेप्शन टाल दिया गया है वहीं दूसरी तरफ व्यस्तता के चलते कपल अभी हनीमून के लिए भी नहीं निकलेगा । बता दें कि आईपीएल के बाद मुंबई में होने वाले ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड,क्रिकेट सहित अन्य क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी । खबरों के मुताबिक करीब 1000 लोगों के रिसेप्शन में शामिल होने की संभावना है ।
बॉलीवुड और क्रिकेट के गलियारों में लंबे समय से चर्चा का विषय बनी इस शादी में कई सेलेब्स शामिल हुए । हालांकि इस हाई प्रोफाइल शादी में बहुत ही कम मेहमान शामिल हुए । माना जा रहा है कि सादे समारोह में शादी और ग्रैंड रिसेप्शन बाद में होने के चलते कई सेलेब्स आ नहीं पाए । बता दें कि शादी में अर्जुन कपूर बहन अंशुला कपूर के साथ शरीक हुए तो वहीं जैकी श्राफ के बेटे और अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ नजर आए । इसके अलावा संजय दत्त, अजय देवगन, अनुपम खेर,डायना पेंटी,ईशा देओल सहित कई सेलेब्स शामिल हुए ।