Categories: News

KK Death News: “हम रहें या ना रहें याद आएंगे ये पल.. “गाने वाले मशहूर गायक केके का Live Performance के बाद निधन, मौत या मर्डर बढा सस्पेंस

Published by
KK

Singer KK Death News:  मशहूर सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) का बीती रात कोलकाता में निधन हो चुका है। एक कंसर्ट में करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके होटल पहुंचे तो उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की थी। उस बाद सिंगर को कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। दिल्ली में जन्में 53 साल के केके के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। अपने करियर में केके ने हिंदी में 200 से भी अधिक गाने गाए हैं।

चले गए ‘जिंदगी दो पल की’ गाने वाले केके

KK

KK ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से की और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कालेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। केके ने फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही करीब 35000 जींगल्स गाए थे। केके दो दिन के कान्सर्ट के लिए कोलकाता आए हुए थे। उन्होंने सोमवार को विवेकानंद कालेज में एक कान्सर्ट किया लेकिन दूसरे दिन कॉन्सर्ट के बाद यह हादसा हो गया। परफॉर्मेंस के दौरान भी केके अपने आप को कुछ असहज महसूस कर रहे थे और  Live performance के बाद उनका निधन हो गया।

खामोश हो गई संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली सुरीली आवाज

KK

केके अपने इलेक्ट्रिक लाइव शो के लिए भी मशहूर थे। कोलकाता में विवेकानंद कॉलेज की तरफ से नजरुल मंच में लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था। केके ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने इस परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी थी। इस लाइव कंसर्ट में उन्होंने ”हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल…” जैसे गाने गाए थे। उनका इंस्टाग्राम पेज हाल ही में कुछ घंटे पहले कोलकाता में उनके लाइव कॉन्सर्ट से अपडेट साझा कर रहा था।

पल म्यूजिक एलबम से की करियर की शुरुआत

केके ने साल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए भी ‘जोश आफ इंडिया’ गाना गाया था। उनके इस गाने में कई  दिग्गज भारतीय क्रिकेटर नजर आए थे। उस बाद केके ने म्यूजिक एलबम ‘पल’ से गायक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। केके किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके गाए सभी गाने लोगों को बहुत ही पसंद आते हैं।

विवादों से दूर रहते थे

आज के दौर में जहां कलाकारों के साथ साथ निर्माता, निर्देशक, गायक, कोरियोग्राफर भी कैमरे के सामने आकर सुर्खियों में बने रहते हैं तो वहीं केके एक ऐसे गायक थे जो खुद को हमेशा विवादों से दूर ही रखते थे और बेवजह कैमरे के सामने आना भी पसंद नहीं करते थे। केके को अपने काम गिनवाकर या मीडिया के सामने बने रहना अनुचित लगता था।

कग्रेजुएशन पूरी करने के बाद मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव के तौर पर नौकरी कर रहे केके की किस्मत में तो बालीवुड में आना लिखा था। अपनी नौकरी छोड़कर और बालीवुड में आ गए र कंपोजर लेस्ले लुईस के साथ मिलकर उन्होंने पल एलबम बनाया। केके के इस गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया वह बॉलीवुड के एक सफल सिंगर बन गए।

‘तड़प तड़प’ से  मिला बड़ा ब्रेक

बॉलीवुड में केके को सलमान खान और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से बड़ा ब्रेक मिला था। हालांकि उनका डेब्यू गाना फिल्म ‘माचिस’ में ‘छोड़ आए हम’ है। किंतु इसमें उन्होंने दो लाइनें ही गाई लेकिन वो लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब नहीं हुए।

‘तड़प तड़प’ गाने के बाद ही उनकी गिनती बड़े गायकों में होने लगी। केके के मुख्य गानों में ‘तू ही मेरी शब है’ ‘यारों’,’आवारापन बंजारापन’, ‘पल’,  ‘खुदा जाने’, ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘दस बहाने’,’दिल इबादत’ और ‘अजब सी’ जैसे गाने शामिल हैं।

KK के इस आकस् निधन से प्रधानमंत्री मोदी समेत उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो और बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने भी शोक जताया है।

KK
KK

KK की मौत बना मिस्ट्री

अभी तक तो यही बताया जा रहा था कि कोलकाता में लाइव शो के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया था। हालांकि, अब एक चौंकाने वाली वाली खबर सामने आई है कि केके की मौत अप्राकृतिक तरीके से हुई है। उनके शरीर के चेहरे व सिर पर चोट के निशान मिले हैं।

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

पूरे शरीर को शतरंज बनाकर जीत लिया Guinness World Records, 848 चौकोर टैटू के साथ सहना पड़ा बेतहाशा दर्द, जानिए इसके बारे में

मशहूर गायब केके के निधन मामले में यह नया मोड़ आया है। पुलिस ने उनकी मौत के बाद मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार, न्यू मार्केट पुलिस ने केके की मौत का मामला दर्ज किया है। इस मामले के बाद आयोजक और होटल स्टाफ संदेह के घेरे में आ गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस इन सभी से पूछताछ कर सकती है।

कई भाषाओं में दी थी आवाज

KK

सिंगर KK का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में से एक केके ने अपनी आवाज में कई गाने गाए हैं। 23 अगस्त 1970 को दिल्ली में जन्मे केके ने हिंदी के अलावा मलयालम, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, तमिल  और कन्नड़ गानों के लिए अपनी आवाज दी है। उनकी मधुर आवाज सभी के दिल को छू लेती थी।

Recent Posts