Kissflow Car Gift: आजकल कई बार ऐसा होता है कि महज थोड़े से फायदे के लिए भी लोग अपनी पुरानी कंपनियों और अपनी पुरानी जोक को छोड़ते हुए भी नहीं रुकते हैं। वर्तमान में यदि आपको किसी कर्मचारी में कंपनी के प्रति वफादारी नजर आती है तो निश्चित रूप से उसे पुरस्कृत तो किया ही जाना चाहिए।
इस पोस्ट में
चेन्नई स्थित सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस फर्म किसफ्लो इंक के सीईओ को भी यही लगता है। अब ऐसे में इस कंपनी के सीईओ ने अपनी ही कंपनी के पांच एंप्लोई को कंपनी के प्रति वफादारी निभाने के लिए 1 करोड़ रूपए से भी ज्यादा की कीमत की बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है।
कर्मचारियों को खास गिफ्ट करने का इवेंट बेहद ही सीक्रेट रखा गया था। कंपनी के जिन 5 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की जाने वाली थी, उन्हें यह पुरस्कार देने के कुछ घंटे पहले ही इस बात की जानकारी दी गई और कहा गया कि कुछ ही समय में वे एक महंगी लग्जरी ब्रांड कार के मालिक बन जाएंगे।
किसफ्लो इंक के सीईओ सुरेश संबंदम ने पीटीआई से कहा कि 5 कर्मचारियों ने कंपनी का शुरू से ही साथ दिया है इतना ही नहीं महामारी में भी धैर्य रखकर कंपनी को ऊपर उठाने और आगे बढ़ाने में काफी सहायता की है। उन्होंने यह भी कहा कि इन पांच वर्कर्स में से कुछ कर्मचारी साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और कुछ कंपनी में शामिल होने से पहले महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना भी कर चुके हैं।
इस कंपनी को भी कई प्रकार की अड़चनों का सामना करना पड़ा था क्योंकि उसने कठिन कारोबारी वातावरण को चुनौती देने की कोशिश की थी। कुछ निवेशकों ने महामारी के दौरान कंपनी के सुचारू कामकाज पर भी शक संदेह का इजहार किया था।
Chaat King Hardayal Maurya जब किसी के घर पर पोछा मारते थे, सुनिए पूरी कहानी
PM मोदी से क्या मांग रहीं PoK में गैंगरेप का शिकार हुई महिला?
फर्म के सीईओ ने कहा कि वह बड़ा ही कठिन समय था और महामारी के दौरान निवेशक को बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि यह कंपनी टिकेगी और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी। आज हम बहुत ही खुश हैं कि हमने निवेशकों को उनका भुगतान वापस लौटा दिया है और अब यह संपूर्ण तौर पर निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन चुकी है।
Kissflow Car Gift उन पांच वफादार कर्मचारियों को पुरस्कार के रुप में कार देने के लिए एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था। इस दौरान कई लोग यह सोच सोच कर भी हैरान हो रहे थे कि आखिर यह क्या चल रहा है? इवेंट के दौरान बड़े ही धूमधाम से पांच बीएमडब्ल्यू 530डी कार्स कंपनी के 5 कर्मचारियों को उनके परिवार की उपस्थिति में उपहार के तौर पर दी गई। कंपनी के सीईओ ने यह भी उल्लेख किया है कि कंपनी के अन्य कर्मचारियों के लिए भी यह एक कड़ी मेहनत कर और वफादारी के लिए एक प्रेरणा होनी चाहिए।