Kinchit Shah Girlfriend Propose: हॉन्गकॉन्ग को एशिया कप साल 2022 के अपने पहले ही मैच में हार मिली, मगर टीम के ऑलराउंडर किंचित शाह काफी चर्चा में आ गए हैं। मुंबई में जन्में इस क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में ही प्रपोज कर दिया।
इस पोस्ट में
एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाज Kinchit Shah ने भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद ही अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में ही प्रपोज कर दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार रात को भारत और हॉन्गकॉन्ग का मैच खेला गया। इंडिया टीम 40 रन से मुकाबला अपने नाम कर सुपर-4 में पहुंच गई, मगर Kinchit Shah को भी आखिर उनकी मंजिल मिल ही गई। भारत के मुंबई में पैदा हुए किंचित जब हॉन्गकॉन्ग आए, तब महज सिर्फ 3 महीने के थे। अपने पिता को क्रिकेट खेलता देख, उन्होंने 10 वर्ष की उम्र में भी लेदर बॉल क्रिकेट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था।
4 नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हुए किंचित ने सिर्फ 28 गेंद में 30 रन बनाए। मैच खत्म होने के बाद वह सीधे स्टैंड्स की तरफ चले गए, जहां उनकी गर्लफ्रेंड बैठकर मैच भी देख रहीं थीं। किंचित उनके पास पहुंचे और घुटनों पर बैठकर बड़े ही खूबसूरती से अपने प्यार का इजहार भी कर दिया। इस ख़ूबसूरत दृश्य को देखकर पूरी हॉन्गकॉन्ग टीम उत्साह से तालियां बजा रही थी। इस पूरे सीन को बिग स्क्रीन के द्वारा कमेंटेटर गौतम गंभीर और संजय बांगड़ और शो होस्ट जतिन सप्रू भी देख रहे थे। हर कोई मंत्रमुग्ध रह गया था।
कान का इलाज कराने गई लड़की का डॉक्टर ने हाथ ही काट दिया
क्या 5G आने पर आपको नया फोन और SIM खरीदना पड़ेगा? लेने से पहले 10 जरूरी बातें
एशिया कप T-20 क्रिकेट मैच में भारत ने हांगकांग को 40 रन से हराकर ग्रुप A से सुपर 4 में प्रवेश किया। यह भारत की लगातार दूसरी जीत है, भारत ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। ग्रुप B से अफगानिस्तान सुपर 4 में पहुंच चुकी है। भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 2 विकेट पर 192 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम ने पूरे ओवर खेले और 5 विकेट गंवाकर 152 रन ही बना पाए।
सूर्यकुमार यादव की 26 गेंद में 68 रन की बेहद ही शानदार और आक्रामक पारी खेली और विराट कोहली ने नाबाद 59 रन बनाकर अर्धशतक जमाया। कोहली ने काफी लंबे समय के बाद अर्धशतक जड़ा। विराट कोहली ने इससे पहले 18 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ कुल 34 गेंद में 35 रन की पारी खेली थी।