Kid Drive Car: 4 साल के बच्चे ने सड़क पर दौड़ाई कार, कारनामा देख पुलिस भी हुई हैरान

Published by
Kid Drive Car

Kid Drive Car: इस बात को तो हम जानते हैं की छोटे बच्चे अक्सर शरारतें करते हैं। उन्हें जहां हम अकेला छोड़ते हैं वह ऐसी कुछ उटपटांग हरकतें करते हैं की जिससे घरवालों को परेशान होना पड़ता है। लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है की 4 साल के छोटे से बच्चे ने शैतानी करते हुए सड़कों पर गाड़ी दौड़ा दी। अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए बड़े कम की है,

कभी-कभी ऐसा होता है की किसी की कही गई बात पर हम भरोसा नहीं कर सकते हैं लेकिन एक हैरान कर देने वाली खबर सोशल मीडिया पर जमकर हो वायरल हो रही है। इस खबर के अनुसार 4 साल के बच्चे ने सड़क पर गाड़ी ड्राइव की थी। उसने घर से चाभी उठाई लेकिन किसी को इस बात का पता भी नहीं चला।

4 साल के बच्चे ने चलाईं गाड़ी

Kid Drive Car

Kid Drive Car यह घटना नीदरलैंड की बताई जा रही है, जहां एक 4 साल के बच्चे ने सड़कों पर मक्खन के जैसे गाड़ी दौड़ा दी। साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट के अनुसार बच्चे ने पहले चुपके से अपने घर से गाड़ी की चाबी उठाई और फिर कार स्टार्ट करने घूमने निकल गया। जब सड़क पर मौजूद लोगों ने छोटे से बच्चे को सड़क पर रफा-रफ गाड़ी दौड़ाते हुए देखा तो इमरजेंसी सर्विस पर कॉल करके इस बात की जानकारी दी। इस मामले को नॉर्थ उट्रेच पुलिस फोर्स ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है।

पुलिस को नहीं था यकीन

Kid Drive Car

Kid Drive Car द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार यह बच्चा नंगे पांव ही सड़क पर मिला। उसे मेडिकल चेकअप के लिए ले जया गया और वहां से उसे पुलिस अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई। उस दौरान ही पुलिस को इलाके में एक लावारिस गाड़ी मिलने की भी सूचना भी मिली। वह गाड़ी पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से टकरा गई थी। पुलिस ने वहां मौके पर पहुचकर मलिक को तालाब किया। तब बातचीत के दौरान यह बात मालूम हुई की यह बात करने वाली महिला उसे 4 साल के बच्चे की मां है।

बड़ा ही शरारती है यह लड़का

ये बच्चा का गाना सुन बड़े- बड़े सिंगर को भूल जाएंगे, अब होगा ये

बनना चाहते थे इंजीनियर लेकिन अब ‘फ़रारी वाले दूधवाले’ नाम से है फ़ेमस, आनंद महिंद्रा ने जताई मिलने की इच्छा

उस महिला ने पुलिस को बताया की उसका बच्चा बहुत ही शरारती है और अक्सर कुछ ना कुछ नई शरारत करने के बारे में सोचता रहता है। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस को महिला की इस बात पर भरोसा नहीं था। बच्चे की मां पुलिस संग घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे से पूछा की यह सब कैसे किया। छब बच्चे ने चाबी घुमा कर गाड़ी स्टार्ट करके ही दिखा दी। बच्चे का एक पैर क्लच और दूसरा एक्सीलरेटर पर था और उसने गाड़ी स्टार्ट भी कर दी। तब जाकर पुलिस को उसे बच्चे की मां पर यकीन हो गया की यह घटना में उसे बच्चे का ही हाथ है।

Recent Posts