Kawasaki: जापानी टू व्हीलर कंपनी कावासाकी (Kawasaki) अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी इसे 7 जून को लॉन्च करने वाली है। कावासाकी ने इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर पिछले साल ही घोषणा की थी।
इलेक्ट्रिक बाइक लवर्स के लिए बड़ी ही खुशी की खबर है। जापानी टू व्हीलर कंपनी कावासाकी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि अगले महीने 7 जून को एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी। Kawasaki ने हाल ही एक नई बाइक की टीजर भी जारी किया है। हालांकि, इस टीजर में बाइक की अधिक डिटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने साफ इशारा दिया है कि यह अपकमिंग बाइक इलेक्ट्रिक ही होगी।
इस पोस्ट में
इससे पहले ढी कंपनी ने 2021 में यह कहा था कि 2023 के अंत तक Kawasaki अपनी 3 नई इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में लॉन्च करेगी। Kawasaki की सभी बाइक्स या तो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड मोटर के साथ उपलब्ध होगी। इनमें से पहला मॉडल अगले महीने ही पेश किया जाएगा। हालांकि अब तक ब्रांड ने यह स्पष्ट नहीं किया कि जून में कौन सा मॉडल लॉन्च किया जाएगा।
इस ऐलान के बाद अब कंपनी अपनी पहली बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बाइक का टीजर भी जारी किया है। इस टीजर के मुताबिक 7 जुन 2022 को Kawasaki की इलेक्ट्रिक बाइक का ग्लोबल डेब्यू होगा।
हालांकि कंपनी द्वारा जारी किए गए इस टीजर में इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की डिटेल या जानकारी शेयर नही की गई है लेकिन टीजर में हमें बाइक का कलर दिख रहा है। टीजर में इसे हरे और पीले रंग में देखा जा सकता है, जो Kawasaki की सबसे खास पेंट स्कीम है। राइडर के हेलमेट पर बाइक की झलक भी रिफ्लेक्ट हो रही है। आने वाले भविष्य में इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही ऑमोबाइल सेक्टर का भविष्य हैं।
मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं
गोताखोरों द्वारा 12 फुट लंबी Whale की जान बचाई गई और बदले, में व्हेल बोला धन्यवाद..
जापानी ब्रांड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को प्राथमिकता देता है क्योंकि कंपनी पिछले कई सालों से कई प्रोटोटाइप पर कार्यरत है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम ‘Elektrode’ रखा जा सकता है क्योंकि कावासाकी (Kawasaki) ने अपने कई देशों के मार्केट में इस नाम को ही ट्रेडमार्क किया है।
Kawasaki जापान की एक ऐसी कंपनी है जिसकी स्पोर्ट्स बाइक को दुनिया में सबसे पहले पसंद किया जाता है। इस कंपनी ने ही सालों पहले दुनिया की सबसे तेज स्पोर्ट्स बाइक Kawasaki H2R पेश की थी। केटीएम पहले से ही ग्लोबल मार्केट में कई इलेक्ट्रिक बाइक बेचती है।