इस पोस्ट में
हाल में ही जम्मू-कश्मीर बडगाम में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को गोली मार दी तहसील ऑफिस में आतंकियों ने राहुल भट्ट नाम के एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी थी बात अब राहुल भट्ट तक कि नहीं रही आतंकी किसी को भी निशाना बना सकते हैं लेकिन ज्यादा से ज्यादा तर पंडित सरकारी अधिकारियों को अपना निशाना बना रहे हैं अगर हम बात करें राहुल भट्ट की तो तो उनकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी
राहुल भट्ट कश्मीरी पंडित थे वे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे आतंकियों ने दफ्तर में घुसकर गोली मारी थी राहुल भट्ट को राहुल के हत्या के बाद भी आतंकियों का अब भी अत्याचार नहीं रुका और वह दे रहे हैं कश्मीरी पंडित को धमकी जम्मू कश्मीर छोड़ दो नहीं तो मरने के लिए हो जाओ तैयार
राहुल भट्ट की हत्या का बदला तो पुलिस ने ले लिया था और तीन आतंकियों को मार गिराया था 24 घंटे के अंदर ही तीन आतंकियों को मारा गया था बांदीपोरा में यह तीनों आतंकी राहुल भट्ट की हत्या में शामिल थे तीनों पाकिस्तानी थे
अगर हम बात करें कि आतंकी इतनी बौखलाहट में क्यों है देखा जाए तो 90 के दशक में बंदूक के दम पर कश्मीरी पंडितों को घाटी से भगा दिया गया था सालों से कश्मीरी पंडित अपने घर लौटने की उम्मीद लेकर बैठे थे धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में बदलाव उन लोगों को रास नहीं आई जो मासूमों का खून बहाते थे इसलिए आतंकी आए बौखलाहट में
जब ये लड़का गधे की आवाज में बोलता है तो गधे इसके पीछे पड़ जाते हैं
सिर्फ 1 आम 21 लाख रुपए का, ये है दुनिया का सबसे महंगा आम
एक बार फिर से घाटी लहूलुहान हुई है कुछ महीने पहले तो सुरक्षाबलों और आतंकियों के पत्थर बाजी की तस्वीरें आए दिन सामने आती थी लेकिन इस बार Kashmir पंडित सड़क पर उठकर उतरे क्योंकि इस बार फिर एक बार आतंकियों ने कश्मीर की अमन चैन छीनने की कोशिश की राहुल भट्ट की हत्या का मामला सामने आते ही कश्मीरी पंडित अपने होश गवा बैठे और सड़क पर उतर आए और सुरक्षा बल द्वारा लगातार आतंकियों का एनकाउंटर होने से बौखलाहट आई सामने आतंकियों की अब आतंकी अपना निशाना बना रहे हैं आम जनता को और कश्मीरी पंडित को