Categories: News

Kanpur Violence: Kanpur में 100 अवैध इमारतों पर चलेगा बाबा का बुलडोजर, बिल्डिंगों की सूची तैयार

Published by

Kanpur violence मामले में पुलिस ने अभी तक 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने एक स्थानीय भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। वहीं पर अब शहर में बुलडोजर चलाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है। कानपुर में नई सड़क व आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से बनी इमारतों पर बुलडोजर चलने वाला है।



जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर ने केडीए वीसी को सबसे अधिक भवनों की सूची भेजी है। इन इमारतों के नक्शे के साथ ही अवैध होने की जानकारी भी मांगी गई है। जिला प्रशासन के लिए जल्द से जल्द ही जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। सूची के सत्यापन के बाद से ही पुलिस अवैध भवनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू करेगी।

अभी तक मामले में 54 गिरफ्तार


आपको बता दें कि कानपुर हिंसा में जांच जैसे-जैसे ही आगे बढ़ रही है। इसमें शामिल उपद्रवियों के चेहरे बेनकाब होते जा रहे हैं। कानपुर में पुलिस ने अभी तक 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बताया है कि Kanpur Violence के सिलसिले में यहां पुलिस ने एक स्थानीय बीजेपी नेता तथा 12 अन्य को गिरफ्तार किया है। बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व सचिव हर्षित श्रीवास्तव को social media platform पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Kanpur Violence

पीएसआई के पांच सदस्यों की पहचान पुलिस ने की


कानपुर पुलिस ने पीएफआई के 5 सदस्यों की भी पहचान की है। इसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया है कि कानपुर हिंसा में गिरफ्तार आरोपियों से मिले लिंक के आधार पर पीएफआई के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और भी कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।



147 मकानों की पहचान, Kanpur Violence में गिरफ्तारी

Kanpur Violence


भाजपा के प्रवक्ता द्वारा एक निजी चैनल के डिबेट शो में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी से माहौल गरमाया हुआ है। देश विदेश से मामलों पर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वहीं पर इसमें से 50 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि यह बताया जा रहा है कि शहर प्रशासन ने आरोपियों की 147 अवैध संपत्तियों की पहचान भी कर ली है। माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों पर बुलडोजर कार्यवाही की जा सकती है। इस बीच कानपुर शहर के काजी मौलाना अब्दुल कद्दूस शहाजी ने यह कहा कि अगर कानपुर में बुलडोजर चला तो लोग कफन बांधकर घर से बाहर निकलेंगे।

बिहार की लिट्टी के बाद, बिहार की लस्सी हो रही वर्ल्ड फेमस, ये कौन लस्सी है भाई? किस चीज की बनती है?

जानिए बालों को कब और कितनी बार धोना चाहिए, ये है हेयर वाश का सही तरीका…

Kanpur Violence मामला क्या है??



यूपी के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अपर पुलिस महानिदेशक नवीन अरोड़ा ने रविवार को कानपुर का दौरा किया है। उन्होंने इस घटना की जांच कर रही टीम से भी बातचीत की। कानपुर के पुलिस आयुक्त ने बताया कि इनके संपर्क तथा संबंधों की जांच की जा रही है। मीणा ने यह कहा कि एसआईटी को संप्रदायिक तनाव भड़काने वालों की पहचान करने के लिए कहा गया है। उन्होंने यह कहा कि कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया एवं सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानी कि एसडीपीआई से संबंधित दस्तावेज़ भी जफर हयात हाशमी के परिसरों की तलाशी के दौरान मिले।

Recent Posts