

शनिवार को पदम श्री से सम्मानित अभिनेत्री कंगना रनौट मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में पहुंची। दर्शन करने के बाद से मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि 2022 के चुनाव में वो राष्ट्रवादियों के लिए प्रचार करेंगी। कंगना ने बताया कि उनके बयान से तकलीफ सिर्फ उन लोगों को अधिक होगी, जिनके दिलों में चोर हैं। जो सच्चे हैं, भक्त हैं और जो बहादुर हैं उनको मेरी बातें सही लगती हैं।
पंजाब में किसानों द्वारा रोके जाने पर माफी मांगने के सवाल पर बताया कि उन्होंने माफी नहीं मांगी। मैं माफी क्यों मांगू? मैं खुद चंडीगढ़ में पढ़ी हूं, हिमाचल तथा पंजाब के लोगों में प्रेम है। आप लोग ऐसी बातें फैलाईए ही मत। जो कुछ मुट्ठी भर असामाजिक तत्व है उनके कहने से भी कुछ नहीं होगा। कुछ लोगों ने गाड़ी रोकी तो उससे क्या हुआ? उनमें से कुछ लोग ऐसे भी थे जो यह बोल रहे थे कि इस लड़की को परेशान क्यों कर रहे हो। लोग अच्छे भी हैं, जो कि बुरे लोगों पर हावी हैं।
इस पोस्ट में
पहली बार धर्म की नगरी वृंदावन पहुंची कंगना पूरी तरह से यहां भक्तों के रंग में रंगी नजर आई। माथे पर राधा के नाम का टीका तथा मुंह से राधे-राधे बोलते हुए कंगना बांके बिहारी के मंदिर पहुंची। यहां पर सेवायत गोस्वामी आशीष ने उनको बांके बिहारी के दर्शन कराएं। इस दौरान कंगना रनौत ने दीपक जलाकर पूजा की तथा वो बांके बिहारी के मंदिर 10 मिनट तक रही।
दर्शन करने के बाद मंदिर सेवायत ने उनको जब मक्खन मिश्री का प्रसाद दिया तो वह बहुत प्रसन्न हो गई। अपनी खुशी राधे-राधे बोल कर जाहिर की। मंदिर से निकलकर कंगना सीधे अपने कार के पास पहुंची। लगभग 200 मीटर तक पैदल चलकर पहुंची कंगना के साथ दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में सेल्फी लेने का क्रेज भी काफी ज्यादा नजर आया। कंगना ने कहा कि वह पहली बार वृंदावन आई है। और तो और यहां का मक्खन मिश्री का प्रसाद बहुत ही अच्छा लगा।