Kalicharan Maharaj राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले Kalicharan Maharaj को मध्यप्रदेश के खजुराहो से अरेस्ट कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। इससे पहेले भी Kalicharan Maharaj पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कई जगह मुकदमे दर्ज है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की एक संगठन द्वारा आयोजित धर्म संसद में धर्मगुरु Kalicharan Maharaj ने देश के राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी और नाथूराम गोडसे को बापू की हत्या के लिए योग्य ठहराया था। उन के इस विवादित बयान के बाद ही Kalicharan Maharaj के खिलाफ बीते रविवार को रायपुर शहर के टिकरापारा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने वाले बयान देना) और 294 के अनुसार शिकायत दर्ज की गई थी।
इस पोस्ट में
मध्यप्रदेश के खजुराहो से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के मकान को Kalicharan Maharaj ने अपना ठिकाना बनाया था। आज सुबह चार बजे ही रायपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम देर शाम तक आरोपी को लेकर रायपुर पहुंचेगी। रायपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित हुई धर्म संसद में धर्मगुरु Kalicharan Maharaj ने महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि नाथूराम गोडसे ने बापू की हत्या कर सही कदम ही उठाया था। कालीचरण महाराज ने आगे कहा कि इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से देश पर कब्जा करना है। हमारी आंखों के सामने ही उन्होंने 1947 में भी कब्जा कर लिया था। पहले उन्होंने ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। इस्लाम ने राजनीति अपना कर ही बांग्लादेश और पाकिस्तान पर भी कब्जा कर लिया था। मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं कि उन्होंने गांधी की हत्या कर दी… इसके बाद लोगों ने उनके इस बयान पर तालियां भी बजाईं थी।
इस से आगे भी महाराज ने कहा था कि हमारा मुख्य कर्तव्य धर्म की रक्षा करना है। हमें सरकार में एक कट्टर हिंदू राजा यानी की नेता को चुनना चाहिए, भले ही फिर वह कोई भी हो। इसके आगे उन्होने हुए कहा कि “हमारे घरों की महिलाएं अच्छी और सभ्य हैं और वे मतदान के लिए जाती ही नहीं हैं। लेकीन जब सामूहिक दुष्कर्म होंगे तो आपके घर की महिलाओं का क्या होगा। महामूर्खों… मैं उन सभी लोगों को बुला रहा हूं जो वोट देने नहीं जाते हैं।”
बाप रे ! सिरके में इतने कीड़े देख लेंगे तो खाना भूल जायेंगे chunavi chakka
salman khan: पहला ऐंड आयेगा श्रोफ संग की धमाल और अलीशा चिनॉय के साथ दिखाए थे दांत
19 दिसंबर को पुणे में समस्त हिंदू अघाड़ी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुणे सिटी पुलिस ने कालीचरण महाराज, मिलिंद एकबोटे, नंदकिशोर एकबोटे और तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा भी, महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी महात्मा गांधी को अपशब्द कहने, नाथूराम गोडसे का समर्थन करने और अतीत में अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए Kalicharan Maharaj के खिलाफ ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। कालीचरण महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 295, 506 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।