Kabaddi Player Dharmendra Singh: पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जानिए पूरा मामला

Published by
Kabaddi Player Dharmendra Singh

Kabaddi Player Dharmendra Singh: एक बार फिर पंजाब में खिलाड़ी की हत्या कर दी गई है। पंजाब की यूनिवर्सिटी के सामने दो गुटों में झड़प हुई थी। जिसके बाद से ही कबड्डी प्लेयर धर्मेंद्र सिंह को प्रतिद्वंदी गुट की ओर से ही निशाना बनाया गया। बीते रात उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी जान भी चली गई।

धर्मेंद्र सिंह की हत्या की गई


दरअसल पटियाला पुलिस के SSP नानक सिंह ने घटना के बारे में सब को बताया। उन्होंने ये कहा कि कल गोली मारकर खिलाड़ी धर्मेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई। हालांकि उनकी लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। यह मामला प्रारंभिक पड़ताल से ही सामने आया है कि मंगलवार रात पटियाला स्थित यूनिवर्सिटी में दौन कलां तथा थेरी गांव के प्रतिद्वंदी गुटों में झड़प भी हुई थी। उसके कुछ समय बाद से ही धर्मेंद्र ने यूनिवर्सिटी के परिसर के बाहर एक ढाबे पर प्रतिद्वंदी गुट के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान ही अपने ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व किया। अभी बात चल ही रही थी कि किसी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

Kabaddi Player Dharmendra Singh

कबड्डी प्लेयर की हत्या की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया


आपको बता दें कि कबड्डी प्लेयर धर्मेंद्र सिंह की हत्या की खबर मिलते ही उनके गांव में हड़कंप मच गया। धौनी कलां गांव कबड्डी क्लब के अध्यक्ष रहे धर्मेंदर राजनीतिक रूप से भी बहुत सक्रिय थे। उन्होंने 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल को छोड़ा था तथा घनौर में आप यानी कि आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार किया था। हालांकि उन्होंने कबड्डी के खिलाड़ी गुरलाल घनौर के लिए भी प्रचार किया था।

पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने कहा…

Kabaddi Player Dharmendra Singh



Kabaddi Player Dharmendra Singh पटियाला के SSP नानक सिंह ने यह कहा कि धर्मेंद्र की हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस वहा घटनास्थल पर पहुंच गई थी। नाना सिंह ने यह कहा कि हमने शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा इसकी जांच भी शुरू कर दी है। अभी तक पड़ताल में ये बातें सामने आई है कि हत्या की साजिश की गई थी।

नानक सिंह ने कहा प्रत्यक्ष वादियों से पूछताछ की जा रही है



नानक सिंह ने यह भी कहा कि प्रत्यक्ष वादियों से पूछताछ भी की जा रही है। अब तक उन्होंने यह बताया है कि हत्या की वारदात के पीछे 4 लोगों की पहचान भी हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम भेजी गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लेकिन उन्होंने इस मामले में गैंगस्टर ओं की संलिप्तता से साफ-साफ इंकार किया है।

Kabaddi Player Dharmendra Singh

चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया


गौरतलब है कि ये घटना एक अन्य अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबायन की जालंधर में 14 मार्च को 4 हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद से हुई है। हालांकि पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है तथा इस मामले में कनाडा के NIR का नाम भी सामने आया है।

Chat King Lucknow के Hardayal Maurya जी बता रहे हैं, Basket Chaat की Recipe

कभी 2 सीटों के लिए मोहताज भाजपा कैसे बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

भगवंत मान ने कहा- संगठित अपराध को प्राथमिकता के आधार पर खत्म करने की जरूरत




Kabaddi Player Dharmendra Singh मंगलवार को धर्मेंद्र की हत्या की वारदात वाले दिन सीएम भगवंत मान ने पंजाब के पुलिस प्रमुख बीके भवरा से एडीजीपी रंग की एक अधिकारी की अध्यक्षता में एक एंटी गैंगस्टर स्टाफ फोर्स यानी कि एजीटीएफ गठित करने को कहा था। हालांकि पुलिस विभाग की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए भगवंत मान ने संगठित अपराध को प्राथमिकता के आधार पर ही खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया था। भगवंत मान ने अधिकारियों को अपेक्षित जनशक्ति, सूचना प्रौद्योगिकी तथा नवीनतम उपकरण के अलावा भी पुलिस वालों को नशीले पदार्थों के व्यापार तथा कबड्डी खेल में अपने पंख फैलाने वाले गठजोड़ को तोड़ने के लिए पर्याप्त धन का आश्वासन भी दिया।


Recent Posts