Ayodhya: लखनऊ। राजधानी लखनऊ से रामनगरी अयोध्या के बीच ट्रेन का सफर अब और भी जल्दी पूरा होगा। बता दें, केवल डेढ़ घंटे में ही आप लखनऊ से अयोध्या तक का सफर पूरा कर सकेंगे। मौजूदा हालात की बात करें तो फिलहाल राजधानी लखनऊ से अयोध्या पहुंचने के लिए ढाई से तीन घंटे का समय लग जाता हैं।
इस पोस्ट में
समय बचाने के लिए राजधानी से मल्हौर होते हुए बाराबंकी के रास्ते से अयोध्या तक डबलिंग का काम हो रहा है। जिसको परखने के लिए रेलवे बोर्ड सदस्य (इंफ्रास्ट्रक्चर) सुधांशु शर्मा लखनऊ दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं का भी जायजा लिया।
वहीं सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मल्हौर से बाराबंकी के बीच नई लाइन बिछाने का काम चल रहा है। साथ ही Ayodhya रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने का कार्य भी जारी है। निरीक्षण के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षित रेल यात्रा और समयबद्ध ट्रेनों के संचालन पर जोर दिया गया। इस मौके पर DRM सुरेश कुमार सपरा समेत आला अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने लखनऊ, मल्हौर, बाराबंकी, अयोध्या रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण के कामों का विंडो ट्रेलिंग से जायजा लिया।
हवा के एक झोंके ने Urvashi Rautela को बना दिया ऊप्स मोमेंट का शिकार, देखिए वीडियो
फोन नही था तो बिग बॉस में नही जा पाए, Adarsh Anand के स्ट्रगल की कहानी, उनकी जुबानी
इन सब के बीच सभी व्यवस्थाओं और मानकों को देखते और परखते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए है। वहीं रेलवे बोर्ड सदस्य ने निरीक्षण के दौरान Ayodhya का मास्टर प्लान देखा। इस बीच सभी व्यवस्थाओं और मानकों को परखते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। रेलवे बोर्ड सदस्य ने निरीक्षण के दौरान अयोध्या का मास्टर प्लान को भी देखा। अगले साल 2023 मार्च तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का लक्ष्य पूरा करने के बाबत निर्देश दिए। रेलवे बोर्ड सदस्य ने कहा कि इससे यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो सकेगा।