Categories: News

jelatin क्या होता है ? यह पदार्थ चर्चाओं में क्यों है ?

Published by

क्या होता है jelatin जिससे जान भी जा सकती है

ब्लास्टिंग jelatin की छडें

jelatin: एक ऐसा विस्फोटक पदार्थ है जो लिक्विड या ठोस फॉर्म इस्तेमाल किया जाता है। जिलेटिन विस्फोटक का इस्तेमाल पहाड़ों तथा खदानों में किया जाता है। इसे लाइसेंस के साथ रखने का प्रावधान है ।

कैसे हुआ जिलेटिन का आविष्कार

jelatin का दूसरा नाम जिलेग्नाइड भी है। इसका अविष्कार अल्फ्रेड नोबेल ने किया था । हुआ था कि अल्फ्रेड नोबेल की उंगली में चोट लगने के कारण दर्द दे रही थी। दर्द से छुटकारा पाने के लिए नोबेल ने कोलोडियन लगाया। कोलोडियन ईयर और एल्कोहल में नाइट्रोसेल्युलोज मिलाने से बनता है और फोलोडिन को उंगली पर लगाया और कुछ आराम नहीं मिला। दर्द से नोबेल को नींद नहीं आ रही थी इसलिए अल्फ्रेड नोबेल अपने लैब में पहुंच गए और अपने लैब में एक्सपेरिमेंट करने लगे। नोबेल के दिमाग में आया कि जो कोलोडियन उन्होंने अपनी उंगली पर लगाया है इसका नाइट्रोग्लिसरीन पर क्या असर होना चाहिए। नोबेल ने उसी समय कोलोडियन और नाइट्रोग्लिसरीन को मिलाया और उसका नतीजा देख कर उन्हें बहुत संतोष हुआ। यह निष्कर्ष निकला कि सॉल्वेट्स का वाष्पीकरण होने के बाद एक ठोस प्लास्टिक की तरह मैटेरियल बच जाता है ।

अलफ्रेड नोबेल ब्लास्टिंग jelatin का आविष्कार किया इन्हीं के नाम पर नोबेल पुरस्कार का नाम पड़ा

उन्होंने अलग-अलग चीजों की मात्रा बदलकर प्रयोग किया तभी ब्लास्टिंग जिलेटिन अस्तित्व में आया । इस प्रकार जिलेटिन का अविष्कार अल्फ्रेड नोबेल द्वारा 1875 में किया गया। नोबेल के अनुसार नाइट्रोसैल्युलोज और नाइट्रोग्लिसरीन को मिलाने से प्लास्टिक मटेरियल बनता है। यह मटेरियल डायनामाइट से ज्यादा ऊर्जा के साथ ब्लास्ट होता है। इसकी विशेषता यह है कि यह पानी से खुद को बचा देता है ।यह मटेरियल वॉटर रेजिस्टेंट है।

ब्लास्टिंग जिलेटिन चर्चाओं में क्यों है

हाल ही की एक न्यूज़ से पता चला है कि रतलाम जिले के रतावणखेड़ा में एक शख्स की पत्नी से रेप करने वाले को विस्फोट करके उसके चिथड़े उड़ा दिए। उसने जिलेटिन और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया था । जिसे ट्यूबवेल से जोड़ा गया था । जैसे ही उसे ऑन किया तो मृतक लालसेन के चिथड़े उड़ गए।

ये मोदी जी की एजेंट हैं, सबको पकड़ पकड़ कर मोदी की तारीफ कराती हैं

टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बात कोहली ने बताई थी इस शख्स को, जानें आखिर क्यो विराट ने लिया यह फैसला

जिलेटिन का उपयोग

पहाड़ों और खदानों में विस्फोट करने के लिए jelatin का प्रयोग किया जाता है।

जिलेटिन विस्फोटक है जिसका उपयोग पहाड़ों तथा खदानों में विस्फोटक करने के उपयोग किया जाता है लेकिन सुरेश ने अपनी पत्नी का अपमान का बदला लेने के लिए तीनों आरोपियों को विस्फोट से उड़ाने के लिए जिलेटिन का उपयोग किया। जिसमें 1 की तो मौत हो गई और दो आरोपी निशाने पर थे ।लेकिन पुलिस ने आकर सुरेश को गिरफ्त में ले लिया।

Recent Posts