

Jasmin Bhasin
इस पोस्ट में
Jasmin Bhasin: अगर हम बात करें जैस्मिन की तो उनका गुस्सा आना जायज है अगर किसी का ब्राइडल फोटो देखने के बाद शादी की बात की जाए और सोशल मीडिया पर अगर लिखा जाए तो गुस्सा आना तो जायज है और इसीलिए और शायद इसीलिए जैस्मिन को गुस्सा आया और उन्होंने सोशल मीडिया वालों को अपनी ट्वीट के जरिए लताड़ा
अगर देखा जाए कि यह अफवाह कहां से फैली जैस्मिन ने कर ली चुप से शादी जैस्मिन का एक ब्राइडल फोटो वायरल होने के कारण कुछ लोगों ने लिखना शुरू कर दिया कि जैस्मिन ने कर ली चुपके से शादी इस बात पर आया जैस्मीन को गुस्सा
बिग बॉस 14 की केंटस्टेट रह चुकी है Jasmin Bhasin अपने रिलेशनशिप को लेकर के खबरों में छाई है जैस्मिन भसीन ने कुछ दिनों पहले एक फोटो शूट करवाया जिसमें वह दुल्हन के लिबास में थी जो बहुत ही खूबसूरत लग रही थी कुछ मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा कि जैस्मीन ने चुपके से की शादी इस बात पर जैस्मिन को बहुत ही गुस्सा आया और अब Jasmin Bhasin ने अफवाहों को खारिज किया साथ ही जैस्मीन भसीन ने मीडिया यूज़र को लगाया फटकार
Jasmin Bhasin ने आगे लिखा कि प्लीज यह सब लिखना बंद करो अभी सिर्फ और सिर्फ मैं काम में बिजी हूं जैस्मिन भसीन ने अपने दोस्त और 14 बिग बॉस कैंटस्टेट अली गोनी को डेट कर रही हैं
Jasmin Bhasin की रिश्ते की शुरुआत हुई बिग बॉस के घर में इसी के पहले भी उन दोनों के बीच की नज़दीकियां की खबर आती रही और दोनों हमेशा से एक दूसरे को अपना दोस्त बताते थे
जैस्मिन भसीन ने हाल में ही अपनी चुप्पी तोड़ी थी एक इंटरव्यू में अपनी शादी की प्लानिंग की बात कही थी जैस्मिन ने कहा था कि मैं 4 से 5 साल तक कभी शादी नहीं करना चाहती उन्होंने अली गोली और अपनी शादी को लेकर के कहा कि जब तक हम इस लायक ना हो जाए कि हमें लगे कि हम शादी कर सकते हैं तब तक हम फेरे बिल्कुल भी नहीं लेना चाहते हैं
12 पास गांव के लड़के ने क्या स्पोर्ट्स कार बना दी, आनंद महिंद्रा ने किया है तारीफ, खुद देखिए
कहानी वाटरमैन की जिनके जज्बे को देश सलाम कर रहा, 26 साल से बुझा रहे हैं लोगों की प्यास
अब एक सवाल आना तो लाजमी है कि जैस्मिन को इतना गुस्सा आया कि अब क्या जैस्मिन कुछ रिएक्ट करेंगी हो जिस तरीके से उन्होंने सोशल मीडिया वालों को फटकार लगाया यह भी हो सकता है कि वह कोई कानूनी कार्यवाही करें फिर हाल ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई कि जैस्मिन करेंगे कानूनी कार्यवाही जैस्मिन का एक ब्राइडल फोटो वायरल होने से जैस्मिन पर बहुत ही ज्यादा असर पड़ा है और इसी वजह से जैस्मीन को गुस्सा आया क्योंकि लोग उस पर गलत बातें लिखना शुरू कर दिए जोकि जैस्मिन का नाराजगी जायज है
फिल्मी दुनिया में यह आम बात होता है कोई सा भी फोटो वायरल हो ना लेकिन एक फोटो पर किसी को कह देना कि चुपके से कर ली शादी यह गलत बात है
Jasmin Bhasin जहां भी जाती है उनसे एक ही सवाल किया जाता है कि वह अली गोनी से शादी कब कर रही है और इतना ही नहीं जब उनसे पपराजी टकराए और मुझे कब कर रही है अली गोनी से शादी जैस्मिन भंसाली ने कहा कि मैं चार से पांच साला की शादी नहीं करना चाहती हूं वहीं अगर फ्रेंड्स की माने तो जैस्मिन और अली गोनी एक दूसरे से शादी अभी नहीं करना चाहते हैं जैस्मिन का आज तक कोई जवाब नहीं आया कि वह निगोनी से शादी करेंगे या नहीं करेंगे