Categories: BollywoodNews

जैकलिन फर्नांडीज: मनी लांड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस पर एक्शन, इस मामले में है गवाह 200 करोड़ों रुपए की जबरन वसूली

Published by

रविवार की शाम को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया। वो सलमान खान के ” द-बैंग” टूर के लिए रियाद जा रही थीं। 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग जैकलिन फर्नांडीज से केस के सिलसिले में पूछताछ चल रही है। ये मामला धोखाधड़ी केस में फंसे सुकेश चंद्र शेखर से ही जुड़ा हुआ है। इस सिलसिले में ही उन्हें रोका गया है। मामले की जांच कर रहे इन्फोर्समेंट डायरेक्टर की ओर से जैकलिन के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। इस मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टर एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी पूछताछ कर चुकी है।

9 लाख की बिल्ली जैकलिन को गिफ्ट में मिली थी.

इन्फोर्समेंट डायरेक्टर के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर की ओर से 200 करोड़ रुपए कि जबरन वसूली मामले में जैकलिन ही अहम गवाह हैं। अभी सुकेश दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। आरोप यह है कि जैकलिन सुकेश के साथ डेट कर रही थी। इसी दौरान जैकलिन को सुकेश ने कई महंगे तोहफे दिए हैं। इसमें से 9 लाख रुपए कीमत की एक बिल्ली भी है।

ऐसे खुलासे सुकेश ने पूछताछ में किए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने पूछताछ के दौरान यह बताया था कि उसने जैकलिन को 52 लाख रुपए का एक घोड़ा तथा चार फारसी बिल्लियां गिफ्ट की थी। उसमें से एक बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपए है। इंफोर्समेंट डायरेक्टर (ईडी) को जैकलिन तथा सुकेश के करीबी साबित करने वाले फोटेज सहित कई सबूत मिले हैं। जैकलिन से ईडी ने अगस्त में भी पूछताछ की थी। इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर, उनकी पत्नी लीना मारिया पाॅल तथा छह दूसरे लोगों के खिलाफ 7 हजार पेज की चार्जशीट फाइल की गई है।

धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में सुकेश तथा बाकी और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। ईडी ने छापेमारी के बाद यह कहा था कि सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है। वो 17 साल की उम्र से ही अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है। 24 अगस्त को ईडी ने सुकेश के चेन्नई में सी-फेसिंग बांग्ला भी सीज कर लिया था। बंगला से ही 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना तथा 12 से अधिक लग्जरी कारें जब्त की गई थी।

Share
Published by

Recent Posts