Categories: News

Jammu Kashmir के यह स्थान बनाते हैं जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग, कभी मौका मिले तो जरूर देखें यह जगह..

Published by
Jammu Kashmir

Jammu Kashmir धरती का स्वर्ग है यह बात तो आप बचपन से ही सुनते और पढ़ते आए होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग क्यों कहा जाता है?
आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आखिर जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग क्यों कहा जाता है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जम्मू कश्मीर के बारे में बहुत कुछ जान जाएंगे अतः आप इस पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और जम्मू कश्मीर की स्थिति को समझने का प्रयास करें।

खूबसूरत वादियां बनाती हैं Jammu Kashmir धरती का स्वर्ग

जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहने के पीछे की सबसे बड़ी वजह यहां की खूबसूरत वादियां है,यहां पर आने के बाद आपको चारों तरफ प्रकृति की अलौकिक छटा और सुगंधित वायु देखने को मिलेगी प्रकृति का समावेश इसे इतना खूबसूरत और आनंददायक बनाता है कि यहां पर समय बिताने वाले प्रत्येक व्यक्ति को काफी सुकून मिलता है और यही वजह है कि कश्मीर को धरती का स्वर्ग या फिर भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है। आज हम आपको जम्मू कश्मीर के ऐसे ही कुछ स्थानों के बारे में बताएंगे जो इसे धरती का स्वर्ग कहे जाने के पीछे मुख्य भूमिका अदा करते हैं ताकि आप अगर कभी भी जम्मू-कश्मीर जाए तो इन स्थलों पर जरूर जाएं।

सबसे पहले घूमिये श्रीनगर

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir जाना और श्रीनगर ना घूमना एक तरह से बेईमानी ही होगी क्योंकि जम्मू कश्मीर का जो नजारा आपको श्रीनगर में देखने को मिलेगा वह शायद अन्य किसी जगह पर ना मिले। श्रीनगर मुख्य तौर पर वोटिंग और ट्रेकिंग के लिए पसंद किया जाता है इसके अलावा यहां पर झेलम नदी का सुंदर नजारा पर्यटकों को अनायास ही अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है और कोई भी पर्यटक यहां आकर काफी सुकून महसूस करता है।

लेह और लद्दाख भी हैं पर्यटक पॉइंट

Jammu Kashmir

फिल्मों और किताबों में आपने लेह और लद्दाख के बारे में बहुत कुछ पढ़ा और देखा होगा,यहां पर आपको चारों तरफ ऊंचे पहाड़ चमकीली झील आदि देखने को मिल जाएंगे, लेह लद्दाख बाइक लवर्स के लिए काफी अच्छी जगह है और यहां पर काफी अधिक मात्रा में लोग ट्रैकिंग करने के लिए आते हैं। आपको पता होगा कि चिर परिचित कारगिल यहीं पर स्थित है अगर कभी आपको समय मिले तो आप लेह लद्दाख का दौरा जरूर करें।

दिल तक उतरता है गुलमर्ग

Jammu Kashmir

गुलमर्ग की वादियों के बारे में भी आप ने सुन रखा होगा गुलमर्ग मुख्य तौर पर गंडोला राइड के लिए जाना जाता है, यहां की सबसे खास बात यह है कि आप जिधर भी नजर दौड़ायेंगे, आपको बर्फ से ढकी हरी-भरी घास नजर आएगी इसके अलावा यहां के ऊंचे ऊंचे सदाबहार पौधे इसके आकर्षण का मुख्य केंद्र है,जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि गंडोला राईड यहां का मुख्य आकर्षण है अतः अगर आपको यह पसंद है तो उसके लिए आपको गुलमर्ग जरूर जाना चाहिए।

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

Panhala Fort के बारे में क्या है खास, देखिए भारत के इस अद्भुत किले को और जानिए इसे क्यों कहते हैं, सांपों का किला..

पहलगाम को नहीं भूल पाएंगे आप

Jammu Kashmir

अगर वास्तव में पूछा जाए कि किस जगह की वजह से जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है तो एक शब्द में उत्तर होगा “पहलगाम” जी हां, पहलगाम ही वह स्थान है जिसकी वजह से कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यहां पर चारों तरफ आपको फूलों और घास के बड़े-बड़े मैदान देखने को मिल जाएंगे चमकीली और सुंदर झीलें तथा घने घने वन आपके मन को काफी ज्यादा प्रसन्नता देंगे।

इसके अतिरिक्त यहां पर विभिन्न संस्कृतियों को संजोकर रखने वाले धर्म स्थल भी हैं जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनते हैं,आपको पता है कि जब खूबसूरती की बात की जाती है तो स्विट्जरलैंड का नाम सबसे आगे आता है लेकिन अगर बात भारत के संदर्भ में की जाए तो भारत के कश्मीर क्षेत्र को भारत का स्विट्जरलैंड की उपमा दी जाती है और ऐसा क्यों किया जाता है या आप कश्मीर जाकर देख सकते हैं।

Share
Published by

Recent Posts