Categories: News

Jammu and Kashmir: यही है कश्मीरियत और सच्ची कश्मीर फाइल, सड़क दुर्घटना में घायल हुए सेना के जवान तो जान बचाने पहुंच गए कश्मीरी

Published by
Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir: कश्मीर फाइल रिलीज होने के बाद लोगों के दिल और दिमाग पर कश्मीरी लोगों की छवि धूमिल करने के कई प्रयास किए गए। इतना ही नहीं इस पिक्चर के रिलीज होने के बाद आम देश में लोगों के बीच हालात कुछ सामान्य नहीं चल रहे हैं लेकिन इसका असर कश्मीरियों की आम जिंदगी में देखने को नहीं मिला। जब सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सेना का एक जवान फंस गयातो कश्मीरी मुसलमानों ने सेना के उस जवान की जान बचाई।

मेरी मुसलमानों में पेश की कश्मीरियत की सच्ची मिसाल

दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में कश्मीरी मुसलमानों के एक समूह ने कश्मीरियत की उम्दा मिसाल कायम की है। यह मामला कुछ इस प्रकार है कि कश्मीरी मुसलमानों ने मंगलवार को एक सड़क हादसे में घायल हुए सेना के जवानों को सही सलामत बचा लिया है।

कश्मीरी मुसलमानों ने बताया सेना के जवान को

Jammu and Kashmir

हादसा कुछ इस प्रकार हुआ कि ड्राइविंग करते समय अचानक ही ड्राइवर ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और अचानक वाहन एक पेड़ से जा टकराया। योगराज इतना गंभीर था कि पेड़ से टकराते ही वाहन तुरंत श्रुति ग्रस्त हो गया और सेना का यह जवान इस क्षति ग्रस्त वाहन में फस गया। जैसे ही स्थानीय कश्मीरी मुसलमानों को इस सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली वह फौरन ही वहां दौड़े गए और इस सेना के जवान को बचा लिया। हालांकि कश्मीर में यह दुर्घटना किस इलाके में हुई है इस बात की कोई भी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।
इस एक्सीडेंट के बारे में अधिकारी ने भी बताया कि इस सड़क हादसे की जा

नकारी जब कश्मीरी मुसलमानों को मिली तो वह तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद सेना के दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायल सैनिक को बाहर निकाला।

इस सड़क दुर्घटना के बारे में कांग्रेस के नेता सलमान नियाजी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। सलमान नियाजी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ” कश्मीरी मुसलमानों ने सड़क एक्सीडेंट में घायल हुए सेना के जवान को बचा लिया। यही है कश्मीरियत। यही है इंसानियत। सलाम और सम्मान!”

बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर में रामबन, सांबा और राजौरी जैसे जिलों में अलग-अलग मार्ग अकस्मात में सेना के 1 जवान समेत अन्य 3 लोगों की मौत हो गई है और अन्य दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुए है।

Jammu and Kashmir में सड़क हादसे में एक जवान हुआ शहीद

Jammu and Kashmir

अन्य अकस्मात के बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी कि कठुआ के सेना के 25 वर्षीय जवान मनप्रीत सिंह का निजी वाहन सड़क से फिसल कर सांबा जिले के वीर भूमि पार्क के पास एक पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में जवान मनप्रीत सिंह का निधन हो गया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि सिपाही श्रीनगर में तैनात थे और 26 मार्च से छुट्टी पर थे वह कठुआ स्थित अपने आवास से जम्मू जा रहे थे तभी यह दुखद घटना हो गई।

दिल को छू गया ये गाना जब दादा ने अपनी बीमार माँ के लिए ये गाना गया

6 साल के बेटे और मां की लाजवाब कमिटमेंट, खाने-पीने से लेकर पॉकेट मनी पर बनाया एग्रीमेंट

अन्य सड़क दुर्घटना

Jammu and Kashmir

एक अन्य सड़क दुर्घटनाएं में, एक ट्रक चालक की भी मौत हो गई है। इस ट्रक चालक का वाहन रामबन जिले के खूनी नाला के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गहरी खाई में जा गिरा था। अधिकारियों ने आगे  बताया कि इस मृतक का शव पुलिस और नागरिक स्वयंसेवकों द्वारा बरामद किया गया। मृतक के शव की पहचान की जा रही है।

Recent Posts