Jahangirpuri Violence: बीती 16 अप्रैल की शाम को हनुमान जयंती के जुलूस पर हुए पथराव और हिंसा के बाद आरोपियों की धरपकड़ जारी है। अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 14 को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है । फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है जहां मामले की सुनवाई होगी। बता दें कि एक पक्ष ने दिल्ली पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती का जुलूस जहांगीरपुरी के E ब्लॉक से शाम सवा चार बजे निकला था।कई ब्लाकों से होते हुए जुलूस शाम करीब 6.30 बजे C ब्लॉक स्थित मस्जिद के पास पहुंचा जहां दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। हिंसा के मुख्य अभियुक्त अंसार की पत्नी सकीना ने बताया पत्रकारों से बताया कि जब जुलूस मस्जिद के पास आया तब रोजे खुलने का समय था। वह लोग शोर शराबा बहुत कर रहे थे । मेरे पति ने वहां जाकर विवाद सुलझाने की कोशिश की लेकिन कहासुनी बढ़ गयी और बवाल हो गया। सकीना ने कहा कि उसका पति अंसार निर्दोष है।
इस पोस्ट में
बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा के बाद कई लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए बयान दिए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा,” दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील है, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें। मैंने उपराज्यपाल से बात भी की है, उन्होंने आश्वासन दिया कि शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा,” दिल्ली CM ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का काम केंद्र का है, उनका काम क्या है? उनका काम शांति भंग करने वालों को बिजली, पानी, राशन मुफ्त देना है। उनको दामाद की तरह बसाओ और जहांगीरपुरी इलाकों में दंगे कर देश-दिल्ली का माहौल खराब करे”
वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने भी बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान का जवाब देते हुए कहा,” आप ने भी ग्रेटर कैलाश में अपनी शोभा यात्रा के माध्यम से पूरे मनोयोग से हनुमान जन्मोत्सव मनाया, जिसमें दिल को छू लेने वाले आपसी संबंध और सम्मान को देखा गया. ऐसा क्यों है कि ‘आप’ के कार्यक्रमों में ऐसी हिंसा नहीं होती है. ये सब केवल तभी होता है जब भाजपा इसका आयोजन करती है? यह स्पष्ट है कि भाजपा गुंडों और ठगों की पार्टी है जो केवल हिंसा पैदा करने और दंगे भड़काने की परवाह करते हैं.”
वहीं उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से(जहां हिंसा हुई) सांसद और गायक हंसराज हंस ने मीडिया में बयान दिया ,”मैं सभी से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। हर धर्म में कुछ बुरे तत्व हैं, वे ही ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसके पीछे कुछ विदेशी ताकतें हो सकती हैं जो भारत को कमजोर करना चाहती हैं।”
वहीं पूर्वी दिल्ली से सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी हिंसा में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,” शोभायात्रा पर हुआ पथराव बहुत ही दुखदायी है और ये दिल्ली की सोच और दिल्ली के कल्चर के खिलाफ है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।“
बीती 16 अप्रैल को C ब्लॉक जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की जांच करने क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है । यह टीम यहां से साक्ष्य और नमूने एकत्र करेगी ।
इलाके में पसरे तनाव के मद्देनजर प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जगह जगह पर भारी पुलिस बल की तैनाती की है। बवाल के बाद से ही समूचे इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती है हालांकि कर्फ्यू नहीं लगाया गया है ।
ये बच्चा का गाना सुन बड़े- बड़े सिंगर को भूल जाएंगे, अब होगा ये Viral
डीसीपी उत्तर-पश्चिमी ऊषा रँगनानी ने कहा,” जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। वह पहले जहांगीरपुरी थाने के तहत डकैती और हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था। अब तक 21 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है और 2 नाबालिगों को पकड़ा गया है।”
वहीं विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने मीडिया से बात करते हुए स्थिति की जानकारी दी।
उन्होंने कहा,” मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और 2 किशोरों को भी हिरासत में लिया है, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली के सभी इलाकों में पुलिस लगातार निगरानी रख रही है।”