IPS CV Anand: भारतीय पुलिस सर्विस यानी आईपीएस होना अपने आप मे गौरव की बात है । जहां आईपीएस चुने जाने के बाद और पद मिलने के बाद जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ जाता है तो वहीं कई आईपीएस ऐसे भी हैं जो मिली जिम्मेदारी को शानदार तरीके से निभाते हैं । कुछ ऐसा ही हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद भी करते हैं । 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी सीवी आनंद के पिछले साल हैदराबाद में नियुक्ति के बाद प्रान्त में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
न सिर्फ कानून का कायदे से पालन किया जा रहा है बल्कि पुलिस व्यवस्था में भी बड़े सुधार देखे गए हैं और लापरवाही या किसी भी अपराध में संलिप्त पुलिस अफसर पर भी कार्यवाही हुई है । इन सबके पीछे तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी सीवी आनंद हैं जिनके आने से न सिर्फ अपराधी बल्कि पुलिस कर्मियों में भी खौफ बना हुआ है ।
इस पोस्ट में
बतौर पुलिस कमिश्नर IPS CV Anand की राज्य में तैनाती पिछले वर्ष दिसम्बर में हुई थी । तब से लेकर अब तक यानी 10 महीने में 55 पुलिसकर्मियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है । जिन पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हुई है वह छोटे से लेकर बड़े पदों में आसीन थे और उनपर किसी न किसी अपराध का आरोप लगा था । इन दागी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने के पीछे आईपीएस सीवी आनंद को माना जा रहा है जो साफ-सुथरी व्यवस्था देने के पक्षधर हैं ।
जिन पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हुई है और उन्हें नौकरी से मुक्त किया गया है उनमें इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर सहित विभिन्न पोस्ट पर तैनात कर्मी हैं । रिपोर्ट के मुताबिक जिन पुलिसकर्मियों पर पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने कार्यवाही की है उनपर किसी न किसी मामले में शिकायत दर्ज है । कोराटला के पुलिस निरीक्षक के नागेश्वर राव पर एक महिला के साथ अपहरण कर रेप करने और अपराध छिपाने के लिए उसकी हत्या करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज है । आईपीएस सीवी आनंद ने कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर नागेश्वर राव को बर्खास्त कर दिया है ।
किशोर कुमार के बंगले में Virat Kohli ने खोला शानदार रेस्टोरेंट रखा ये नाम, देखिए तस्वीरें
DM हो तो ऐसा, देश बदल जायेगा, ऐसा विकास किए की लोग इन्हे DYNAMIC DM बोलने लगें
इस बारे में एक प्रेस नोट भी जारी किया गया था जिसमें लिखा था कि इस बात की पूरी संभावना है कि नागेश्वर राव पीड़ित और गवाहों को धमका सकते हैं और जांच प्रभावित कर सकते हैं । उनके मन मे अपराध करने की भावना है और ये बात साबित हो चुकी है । वह पीड़ित और गवाहों को धमकाने में किसी भी हद तक जा सकते हैं ।
दिसम्बर 2021 में बतौर पुलिस कमिश्नर हैदराबाद में तैनात हुए आईपीएस अधिकारी सीवी आनंद ने सिस्टम से दागी अफसरों-कर्मियों की छुट्टी कर दी है। इंस्पेक्टर नागेश्वर राव के अलावा एक रिजर्व इंस्पेक्टर,तीन सब-इंस्पेक्टर,एक हेड कांस्टेबल,चालीस कांस्टेबल,4 जूनियर असिस्टेंट,3 LGS और एक ऑफिस सुपरिटेंडेंट पर कार्यवाही की गई है ।
इन सबको भ्रष्ट और दागी होने की सजा मिली है जिससे नौकरी से हाथ धोना पड़ा है । बता दें कि इन अधिकारियों- कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ अपराध और अन्य मामले दर्ज थे ।
IPS CV Anand की हैदराबाद में तैनाती दिसम्बर 2021 में की गई थी । इससे पहले वह साइबराबाद में पुलिस आयुक्त के रूप में काम कर चुके हैं । वहीं 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी सीवी आनंद केंद्र में भी विभिन्न पदों पर रह चुके हैं ।