Internet Sensation: एक 60 साल का मजदूर मजदूरी का काम करते-करते ही मॉडल बन गया और सोशल मीडिया पर छा गया है। अब आजकल तो हम यही देखते हैं कि कब, कहां और कैसे किसी की भी क़िस्मत पलट जाए ये अंदाजा लगाना तो मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। वैसे अगर हमारा नशीब बुलंद हो तो हमारी क़िस्मत वक़्त, उम्र, हालात कुछ नहीं देखती। इसी वजह से हमें कभी भी उम्मीद और हौसले का दामन नहीं छोड़ना चाहिए। अब केरल के मज़दूर को ही देख लो। इस मजदूर के साथ भी कुछ ऐसा ही मामला या चमत्कार हो गया। रोज़ कमाने-खाने वाला ये मज़दूर अब तो सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है।
Internet Sensation इस मामले में सबसे हैरानी वाली की बात यह है कि ये कि इस मज़दूर ने ये सब 60 साल की उम्र में कर दिखाया है। Khaleej Times की एक रिपोर्ट के अनुसार इस दिहाड़ी मज़दूर का नाम, मम्मिक्का है और वो केरल के कोज़िकोड स्थित वेन्नक्कड़ में मज़दूरी का काम करता था। शर्ट-लुंगी पहनने वाला मम्मिक्का अब कोट-पैंट, ब्लेज़र पहनने वाला सेलेब्रिटी बन चुका है।
इस पोस्ट में
वैसे हर किसी की सफ़लता के पीछे किसी न किसी का हाथ तो ही होता है। मम्मिक्का की इस सफ़लता के पीछे एक फ़ोटोग्राफ़र का योगदान है। शरीक वायालिल नाम के फ़ोटोग्राफ़र ने अपनी पैनी नज़रों ने मम्मिक्का को खोज निकाला है।
दरअसल, शरीक को मम्मिक्का की शक़्ल-सूरत हुबहू मलयालम हीरो और म्यूज़िक कंपोज़र, विनायकन टी.के. से मिलती-जुलती लगी थी। विनायकन कई मलयालम फ़िल्मों में काम कर चुके हैं।
शरीक ने मम्मिक्का की कुछ तस्वीरें खिंच कर और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी। फिर तो क्या था देखते ही देखते ये तस्वीरें वायरल हो गईं और आग लगा दी थी। इसके बाद फोटोग्राफर ने मम्मिक्का को सूट पहनकर और iPad लेकर खड़े होकर वीडियो के लिए पोज़ करने को कहा। फोटोग्राफर शरीक ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया और ये वीडियो भी जमकर वायरल हो गया।
एक शौचालय नहीं मिला गाँव में, लुग्गा उठा के खेत में जाते है
भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी बिक्री में कमी, देने पड़ रहे हैं डेथ क्लेम
अब तो मम्मिक्का सोशल मीडिया आइकन बन चुके हैं और हर कोई उनका मेकओवर पसंद आ रहा है। मम्मिक्का के सोशल मीडिया पेज पर भी उनकी तस्वीरें हर रोज शेयर होती है।
मम्मिक्का को अपनी सफ़लता पर बड़ा ही नाज़ है। अब वो दिहाड़ी मज़दूरी करने के अलावा मॉडलिंग में ही क़िस्मत को आज़माना चाहते हैं।