Interesting Facts: गजब खलनायक बनने के लिए छोटे भाई का किया अपहरण, शाहजहांपुर में पिता से मांगी 40 लाख की फिरौती

Published by
Interesting Facts खलनायक बनने के लिए छोटे भाई का किया अपहरण

Interesting Facts: शनिवार को निगोही शाहजहांपुर, क्षेत्र के गांव में जेबां मुकुंदपुर गांव में 11 वर्षीय बालक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। हालांकि बालक के अपहरण की सूचना पर रात में अधिकारी पहुंचे तथा पूरे मामले की जांच कर अज्ञात में मुकदमा भी दर्ज करा दिया। 40 लाख की फिरौती का मैसेज आने के बाद से रविवार को पुलिस अलर्ट हो गई। हालांकि सर्विलांस की मदद से पुलिस ने बालक को बरामद कर लिया। लेकिन अपहरण की पटकथा तो उसके बड़े भाई ने रची थी।

दोपहर को बच्चा घर से बाहर खेल रहा था



Interesting Facts बता दे कि शनिवार को दोपहर 2 बजे बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। अंतिम बार उससे पंगा तालाब की निकट पाकर पेड़ की गालियां तोड़ रहे बच्चों के साथ ही देखा गया है। जिसके बाद से वह अचानक ही गायब हो गया परिजनों ने उसको बहुत ज्यादा ढूंढने की कोशिश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। जब देर रात पुलिस को यह सूचना दी गई। तब निगोही थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने गांव पहुंचकर विनय को तलाश कराया।

Interesting Facts सीओ सदर अखंड प्रताप सिंह तथा एसपी सिटी संजय कुमार भी गांव में पहुंचे। जबकि पुलिस तालाब को देखकर बालक की डूबने की आशंका जता रही थी। हालांकि काफी प्रयास के बाद से बालक नहीं मिला पर पुलिस ने रात में थाने पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी।

जडेजा के धमाल से टीम इंडिया का कमाल

मुखिया जी से शिकायत करेंगे तो मुखिया जी मारेंगे

बच्चे के पिता के पास फिरौती का आया मैसेज



आपको बता दें कि सुबह ही बच्चे के पिता वीरेंद्र मिश्रा के पास 40 लाख रुपए की फिरौती का मैसेज आया। उसमें या लिखा था कि बच्चा चाहिए रुपए दे दो। हालांकि सूचना आने के बाद से पुलिस अलर्ट हो गई। एसपी सिटी संजय कुमार के निर्देशन में निगोही पुलिस ने सर्विलांस की मदद भी ली। पुलिस ने शाहजहांपुर के मोहल्ला भारद्वाज से बच्चे को बरामद कर लिया इसके साथ ही उसका सगा भाई को भी पकड़ लिया। बच्चे का बड़ा भाई नाबालिग हैं,। वो शहर के इंटर कॉलेज में पढ़ता है। उसी ने रुपए के लिए पिता को मैसेज भेजा था।


गौरतलब है कि सगा भाई इस बच्चे को अपने साथ चुपके से शाहजहांपुर स्थित कमरे में ले आया था। उसी ने 40 लाख रुपए की फिरौती का मैसेज भी किया था। अब आरोपी को पकड़ लिया गया है। चूंकि परिजन कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं।

Interesting Facts



Share
Published by

Recent Posts