Interesting Facts: “हिंदी है हम, वतन है हिंदोस्ता हमारा”- एक युवक ने बिना पैसे किया कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर

Published by
Interesting Facts
Interesting Facts: हमारा देश भाषाओं, खान-पान, रहन-सहन और पहनावे के तौर पर विभाजित है लेकिन इस देश में बसने वाला हर शख्स एक हिंदुस्तानी है। भले ही यहां हम  नए नए मुद्दों और बहस में अलग अलग हो भी जाएं लेकिन बात जब हिंदुस्तानी की आती है तो हम एक दूसरे को दुलारने से जरा पीछे नहीं हटते। क्योंकि विविधता में एकता ही हमारे देश की शान है।

Interesting Facts अब भेदभाव की भावना से मिलों दूर खड़े हिंदुस्तान की एक ऐसी ही अनोखी तस्वीर आपको देखने को मिलेगी इस कश्मीरी युवक की सच्ची कहानी में। जी हां, इस कश्मीरी युवक ने बिना पैसे के कन्याकुमारी की यात्रा कर ली। भेदभाव से अछूते हिंदुस्तान को देख कर वह भावुक हो गया।

कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी की यात्रा

Interesting Facts मुनीब अहमद वानी नामक युवक कश्मीर के शोपियां जिले के पिंजुरा गांव के रहने वाले हैं। हाल ही में मुनीब कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक की यात्रा कर घर लौटे हैं। वैसे इनका यात्रा करना कोई खास बात नहीं है लेकिन यहां खास बात तो ये है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी की इस यात्रा को इन्होंने बिना एक रुपया खर्च किये हुए की है। जी हां वह अपनी इस लंबी यात्रा के लिए अपने घर से खाली जेब निकले थे।

News18 उर्दू के अनुसार मुनीब अहमद ने एक सामाजिक प्रयोग करते हुए 16 दिसंबर, 2021 को अपनी यात्रा का आरंभ किया और 24 फरवरी, 2022 को वापस अपने घर लौट आए थे

देश भर के लोगों ने बिना किसी भेदभाव की मदद

Interesting Facts विभिन्न विषयों पर ब्लॉग लिखने वाले मुनीब ने न्यूज 18 से बात करते हुए बताया कि उनके लिए खाली जेब यात्रा पर जाना एक बहुत ही बड़ी चुनौती थी लेकिन उनका ये प्रयोग उस वक्त सफल रहा जब देश भर के लोगों ने बिना किसी भेदभाव के उनकी सहायता की थी। मुनीब अहमद कहते है कि लोगों की मदद करना ही उनके कश्मीर की पहचान है।

मुनीब ने अपनी ये यात्रा शुरू करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। साथ ही उन्होंने वहां अपना बैंक एकाउंट नंबर भी शेयर कर सबसे मदद मांगी थी। यहां पर कमाल की बात ये रही कि उन्हें इसके लिए बहुत सारी मदद मिली थी।

Interesting Facts मुनीब के मुताबिक उन्हें अपनी यात्रा के दौरान भी जितने भी लोग मिले उनमें से सभी लोगों ने उनके प्रति सहानुभूती और दयालुता का भाव दिखाया। हां, ऐसा भी समय आया था कि उन्हें कुछ नकारात्मक मानसिकता वाले लोग भी मिले। फिर भी चाहे कुछ भी कहो मदद करने वालों लोगों के आगे इनकी संख्या बेहद ही कम थी।

सफल हुआ यह अनोखा प्रयोग

Interesting Facts मुनीब कहते है कि कश्‍मीर घाटी के लोगों कहते है कि कश्मीरी युवकों को बिना किसी कारण के हमेशा से ही निशाना बनाया जाता रहा है। लेकिन मुनीब ने खाली जेब के यात्रा पर जाने का फैसला लेते हुए इस बारे में जानने की कोशिश की थी कि जम्मू-कश्मीर के बाहर के लोग एक कश्मीरी मुस्लिम युवक के साथ कैसा सलूक करते हैं।

Interesting Facts इस प्रयोग का जो परिणाम सामने आया उसने मुजीब को भी बहुत हैरान कर दिया है। मुनीब अहमद के बैग पर एक टैग लगा हुआ था जिस पर लिखा था ‘कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा बिना पैसे के।’ सिर्फ इस टैग को देखकर ही दक्षिण भा रत में लोगों ने उनकी बहुत ही मदद की थी। मुजीब को इस अनोखी सफर के दौरान ऐसे ऐसे अजनबी लोग मिले जिन्होंने कोई जान पहचान न होने के बावजूद भी उनके भोजन से लेकर उनकी सफर और उनके ठहरने की व्यवस्था की जिम्मेदारी उठाई थी।

मुजीब कहते हैं कि इन मदद करने वालों में कई सिर्फ मुस्लिम ही नहीं हिंदू परिवार भी शामिल थे। जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के उन्हें अपने साथ भी रखा और उनकी मदद भी की थी।

इंसान की औलाद है इंसान बनेगा इस गाने के बाद अब बच्चे का ये गाना वायरल होगा

Top-5 Youtubers Of India: भारत के टॉप-5 यूट्यूबर्स, जानिए क्या है नेट वर्थ, कौन सा है चैनल!

“फिर भी दिल है हिंदुस्तानी”


वाकई ” भारत एक महान देश है। इस बात में कोई शक नहीं कि देश की छवि को धूमिल करने में कुछ लोगों ने कोई कमी कसर नहीं छोड़। फिर भी यहां रहने वाले हर इंसान के दिल में एक ही दिल धड़कता है, जो ना तो है हिन्दू और ना ही सिख और ना ही मुसलमान, वो है सिर्फ हिंदुस्तान।

Recent Posts