Categories: News

Gorakhpur में Indian oil का प्लांट बंद हुआ, हादसे के बाद से अधिकारी ने कहा- जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी

Published by
Gorakhpur में Indian oil का प्लांट बंद हुआ

Indian oil: यूपी के जिले गोरखपुर में गीडा के इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 15 में Indian oil के बाटलिंग प्लांट में गार्ड रूम का गेट टूटकर सिक्योरिटी सुपरवाइजर पर गिर गया। इस हादसे में सिक्योरिटी सुपरवाइजर की मौत हो गई है। हालांकि प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों ने काम को रोक दिया है। जिसके कारण से प्लांट में सिलेंडर रिफिल होना भी बंद हो गया है। जबकि गीडा प्लांट बंद होने से 17 जिलों को सिलेंडर की आपूर्ति होती है। होली के पहले प्लांट बंद होने से रसोई गैस सिलेंडर की कमी होना भी तय है। अधिकारियों ने यह दावा किया है कि बुधवार से स्थिति सामान्य हो जाएगी।

दरवाजा सुरक्षा केविन का गेट खोलते ही टूट गया

बता दें कि सोमवार की रात को सुरक्षा केबन का गेट खोलते समय गेट टूटकर सुपरवाइजर के ऊपर गिर गया। जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। Indian oil के बाटलिंग प्लांट के कर्मचारी तत्काल उन्हें इलाज के लिए सैनिक हॉस्पिटल गोरखपुर लेकर गए हैं। जहां पर इलाज होने के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के 2 पुत्र तथा तीन पुत्रियां हैं। एक लड़की तथा एक लड़की की शादी हो चुकी है। लेकिन सुपरवाइजर की मौत के बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है।

समस्या पूर्वांचल भर में उत्पन्न होती

दरअसल गीडा स्थित Indian oil के बॉटलिंग प्लांट से पूर्वांचल के 17 जिलों को रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति होती है। पहले सिलेंडर की आपूर्ति लखनऊ तथा वाराणसी के प्लांट से होती थी। ऐसे में तो बाटलिंग प्लांट में रिफीलिंग हो जाती है तो पूरे पूर्वांचल में रसोई गैस की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।

विधानसभा चुनाव के दौरान रिफीलिंग बंद थी

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान 3 मार्च को 1 दिन के लिए बाटलिंग प्लांट बंद रहने की वजह से गैस की रिफिलिंग नहीं हुई इसका असर अभी तक आपूर्ति में दिख रहा है। हालांकि कई जिलों में सिलेंडर की समस्या खड़ी हो गई है। जबकि कर्मचारियों का यह आरोप है कि प्लांट में कुछ दबंगों ने सुपरवाइजर की मौत की बाद सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी। सिर्फ इतना ही नहीं कैमरा भी हटा दिया है।

जलभराव हो गया था प्लांट में

बता दे कि बारिश के मौसम में Indian oil बाटलिंग प्लांट में जलभराव हो गया था। इस वजह से कई दिनों तक रिफिलिंग ठप हो गई थी। लखनऊ तथा वाराणसी से आपूर्ति दी जाती थी। बातचीत के दौरान यह पता चला कि प्लांट में दुखद हादसे के बाद से एक दिन के लिए रिफिलिंग बंद किया गया है। हालांकि बुधवार से प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ चलेगा। सारे डिस्ट्रीब्यूटर के पास पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। हाला की सिलेंडर की भी कोई कमी नहीं है।

Indian oil



Recent Posts