Categories: News

Indian Government का बड़ा फैसला, सड़क हादसे में मौत पर परिजनों का मुआवजा बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया गया

Published by
Indian Government का बड़ा फैसला

Indian Government: देश में आए दिन सड़क हादसों के मामले देखने को मिलते रहते हैं। केंद्र सरकार ने इस तरह के होने वाले हादसों के लिए अब बड़ा कदम उठाया है। इस प्रकार के ‘हिट ऐंड रन’ मामलों में पीड़ित की मौत होने पर ही उसके परिजनों को देने वाले मुआवजे में सरकार ने इजाफा करने का फैसला लिया है। हालांकि सरकार ने इस मुआवजे में 1 अप्रैल से इजाफा कर देगी। सरकार ने यह बताया कि एक अप्रैल से मुआवजा में 8 गुना का इजाफा कर दिया जाएगा।

मुआवजा दो लाख का मिलेगा

बता दें कि 1 अप्रैल के बाद सड़क हादसे में किसी परिजन की मौत होने पर उसके घर वालों को दो लाख रुपए दिए जाएंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक अधिसूचना में ये जानकारी दी गई है। इसके अनुसार ऐसे मामलों में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को दिया जाने वाला मुआवजा राशि 12500 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दिया गया है।


1 अप्रैल 2022 से लागू होगी

मंत्रालय ने यह कहां की योजना का नाम हिट ऐंड रन मोटर दुर्घटना योजना के पीड़ितों को मुआवजा 2022 होगा तथा ये 1 अप्रैल से प्रभावी होगा।


अधिसूचना 25 फरवरी को जारी हुई थी

एक विज्ञप्ति के अनुसार मंत्रालय ने रविवार को यह कहा कि ‘हिट ऐंड रन’ मोटर दुर्घटना के पीड़ितों को मुआवजा देने संबंधी अधिसूचना 25 फरवरी को ही जारी की गई है। हालांकि इसमें क्षतिपूर्ति राशि में भी वृद्धि की गई है।

जाने राशि कितनी बढ़ी


Indian Government बता दे ये राशि गंभीर रूप से घायलों के लिए बढ़ाकर 50 हजार रुपए तथा मौत के मामले में वर्तमान के 25000 रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दी गई है।

देखिये जब फ्री में बटने लगा पेट्रोल 


जानें तक्षशिला यूनिवर्सिटी के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य, सिर्फ सोलह साल की उम्र ही मिल जाता था एडमिशन

यह जानकारी मंत्रालय ने दी

Indian Government मंत्रालय ने विज्ञप्ति में यह कहा कि यह योजना 1 अप्रैल 2005 से क्षतिपूर्ति योजना, 1989 का स्थान लेगी। विज्ञप्ति में यह बताया गया कि मुआवजे के लिए आवेदन तथा पीड़ितों को भुगतान जारी करने की प्रक्रिया के लिए भी समय सीमा तय की गई है।



Recent Posts