Categories: News

दिल जीत लिया Indian Army के जवान की फोटो ने, पहले बच्चे को बचाया फिर उसके बाद गोद में लेकर सिर पर फेरा हाथ…

Published by
Indian Army

Indian Army इंटरनेट की दुनिया पर आए दिन हमें कोई ना कोई तस्वीर या फिर वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। कुछ वीडियो और तस्वीरें ऐसे होते हैं जिसे देखने के बाद हम सब का पूरा दिन बन जाता है। वहीं पर कुछ ऐसे भी होते हैं जिससे दिन बिगड़ भी सकता है। इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए। चूंकि इसके बारे में बता पाना बेहद ही मुश्किल है।

Indian Army



इस बीच ट्विटर पर शेयर की गई एक तस्वीर ने धमाल मचा दिया है। ऐसी तस्वीर ने कई लोगों के दिलों को छुआ है। इस तस्वीर में एक आर्मी ऑफिसर को एक बच्चे के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर में एक सेना के जवान ने उसे बच्चे को अपनी गोद में उठाकर उसके सिर पर ममता वाले हाथ फेरे। लेकिन उनकी इस तस्वीर में इंटरनेट का दिल जीत लिया है। सभी का मन भी खुश कर दिया है।

जीत लिया दिल Indian Army के जवान की तस्वीर ने


बता दें कि गुजरात के सुरेंद्रनगर जिला में एक 18 महीने का मासूम बच्चा 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। भारतीय सेना के जवानों ने बच्चे को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन चलाया। हालांकि घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस वाले भी मौजूद थे। बोरवेल से जब बच्चे को निकाल लिया गया तो उसके बाद से उस मासूम बच्चे को एंबुलेंस में ले जाया गया।

Indian Army के जवानों ने रेस्क्यू किया



गौरतलब है कि Indian Army के जवानों ने बच्चे को रेस्क्यू कर उसे जीवनदान प्रदान किया। इंटरनेट पर जो तस्वीर एवं वीडियो सामने आया है। उसमें यह देखा जा सकता है कि बच्चे को एक सेना के जवान ने अपनी गोद में उठा रखा है तथा वह सेना का जवान उस बच्चे के सिर पर ममता वाले हाथ फेर रहा है। जवान की वर्दी से यह पता चल रहा है कि उसका नाम सौरभ है। इस तस्वीर को देखने के बाद से सभी का मन खुश हो गया है।

Indian Army

मंत्री हर्ष संघ्वी ने इस फोटो को शेयर किया



इस तस्वीर को मंत्री हर्ष संघ्वी के द्वारा शेयर किया गया। मंत्री ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक दूसरे ट्वीट से यह मालूम हो रहा है कि जिस जवान की तस्वीर वायरल हो रहख है उसका नाम कैप्टन सौरभ है। कैप्टन सौरभ तथा गोल्डन कटर आर्टिलरी ब्रिगेड की उनकी टीम ने बच्चे की जिंदगी बचाई है। हालांकि इस फोटो को देखकर कई लोगों के दिलों में सेना के जवानों के प्रति आदर और भी बढ़ गया है।

जब हमारे प्लेन को करानी पड़ी इमरजेंसी लैडिंग

Anand Mahindra ने शेयर किया वीडियो, बर्थडे पर खुशी से झूम रहा था हाथी…

हालांकि ट्विटर पर शेयर की गई इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि भावना तथा कर्तव्य, भारतीय सेना को सलाम। इस फोटो को हजारों लोगों द्वारा पसंद भी किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

बोरवेल में बच्चा खेलते हुए गिरा था


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बच्चे का नाम शिवम है। शिवम खेलते हुए हैं 7 जून की रात को लगभग 8:00 बजे बोरवेल में गिर गया था। जिला प्रशासन को इस बारे में सूचना दी गई तथा उन्होंने सेना से मदद मांगी। जल्द ही सेना की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पहली नजर में तो ये बहुत कठिन लग रहा था। परंतु यह बचाव कार्य सेना के कारण से सरल हो गया। लगभग 45 मिनट तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। जिसके बाद से शिवम की जान सेना ने बचा ली।







Recent Posts