इस पोस्ट में
indian aritiest: हमारा देश इतना बड़ा है कि इसे उपमहाद्वीप कहा जाता है। और हमारे इस बड़े देश में कई प्रकार की संस्कृतियां, कई प्रकार के धर्म, कई प्रकार की रीति रिवाज और कई प्रकार की कलाएं हैं। हमारे देश में इतने आर्टिस्ट है कि हर दूसरे तीसरे व्यक्ति में कुछ ना कुछ ऐसी कला है जो अपनी कला से दुनिया को हैरान कर सकते हैं। indian aritiest हमारा देश कम संसाधनों में भी ऐसे आर्टिस्ट पैदा करता है जो विदेशों में भी अपना लोहा मनवाते हैं। यह तो कम संसाधनों में भी इतनी आर्टिस्ट होने की बात हो रही है जब सरकार और समाज इतना जागरूक हो जाए की कला को उच्च स्तर तक तराशा जा सकता है। लेकिन सीमित संसाधनों में भी भारतीय कमाल कर रहे हैं। अभी हाल में ही अमेरिका की एक आर्टिस्ट ने दो फेमस व्यक्तियों (1) रोनाल्डो और (2) मेसी की आर्ट बनाई। यह आर्ट इसलिए महत्वपूर्ण बताई जा रही है क्योंकि यह एक छोटी सी छड़ी में बांधे दो कलमों से एक ही टाइम में दोनों आर्ट एक साथ बनाई गई है। अमेरिकी आर्टिस्ट में चैलेंज किया कि कोई इस तरह आर्ट बनाए तो मैं मान जाऊंगा। भारत के आर्टिस्ट ने यह चैलेंज स्वीकार किया और एक साथ 4 आर्ट बनाई। यह आर्ट एक छड़ी में 4 कलमों को बांधकर एक ही समय में बनाई गई थी।
indian aritiest ने जो आर्ट बनाई है वह एक ही समय में बनाई गई है। इसमें चार फेमस सम्माननीय लोगों के चित्र बनाए गए हैं । इसमें (1) एपीजे अब्दुल कलाम ( 2)सोनू सूद (3) सरदार भगत सिंह और (4)विक्रम बत्रा के चित्र बनाए गए हैं। यह कोई बहुत बड़ी उम्र का कई सालों तक कला के क्षेत्र में रहा व्यक्ति नहीं है जिसने यह indian aritiest बनाई है। यह महज 22 वर्ष का एक लड़का है जिसके इस कला को हम सब की तरफ से बार-बार सेल्यूट है।
शहीदों के चिताओ पर लगेंगे, दारु पीने वालों के मेले, खुद देखिये
हैरान हुए लोग की सीता को माॅडर्न ड्रेस में देख कर, कहा- आपने क्या रूप धारण कर लिया माता
यह आश्चर्य चकित आर्ट पश्चिम बंगाल की नुरुल हसन ने बनाई है उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अमेरिकी आर्टिस्ट की एक वीडियो देखी जिसमें वह रोनाल्डो और मेसी की आर्ट बना रहा था । यह आर्ट नुरुल हसन को बहुत अच्छी लगी और नूरूल हसन ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि मैं भारत से हूं। मैं भी इस प्रकार की आर्ट बना सकता हूं। तो नूरुल हसन के कमेंट पर एक व्यक्ति ने कमेंट किया नूरुल हसन बताते हैं कि उस व्यक्ति ने कुछ इंग्लिश में गाली दी और चैलेंज किया कि तुम भारतीय ऐसा कुछ नहीं कर सकते। नुरुल हसन कहते हैं मुझे गुस्सा आया क्योंकि यह बात मेरे देश पर आ चुकी थी और वह ऐसा करने की सोच ही रहे थे कि उन्होंने फेसबुक पर अजय मीणा का पेज देिखा। उसमें कहा गया था कि जो किसी प्रकार का टैलेंट रखते हैं तो वह उसे प्रमोट करेंगे । तो नुरुल हसन ने अजय मीणा को संपर्क किया और उनके जरिए नुरुल हसन की आर्ट की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई। और भाग्य से वह वायरल भी हो गई। ऐसी नुरुल हसन ने कई आर्ट बनाई हैं। नूरुल हसन अपनी कामयाबी के पीछे अपने माता पिता और सभी दर्शकों को मानते हैं और सब का धन्यवाद करते हैं।