Mukul Arya: फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य का निधन हो गया है। वो दूतावास के अंदर ही मृत पाए गए थे। फिलिस्तीन के रमल्ला स्थित भारतीय असेंबली में मुकुल आर्य तैनात थे।
इस पोस्ट में
मुकुल आर्य के निधन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शोक प्रकट किया है। वर्ष 2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी मुकुल आर्य ने इससे पहले काबुल तथा मास्को में भारतीय दूतावास में काम किया था।
दरअसल फिलिस्तीन में भारत के राजदूत Mukul Arya के निधन पर विदेश मंत्री ने ट्वीट कर यह कहा कि रमल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन की सूचना से गहरा दुख मिला है। हालांकि विदेश मंत्री ने मुकुल आर्य को एक प्रतिभाशाली अधिकारी बताया। फिलहाल अब मुकुल आर्य के निधन के वजह का पता नहीं चल सका है।
राहुल गांधी से ऐसा क्या सिखते हैं मनीष कश्यप
बहरहाल स्थानीय अवस्था में भारतीय अधिकारी रहस्यमई कारणों में दूतावास के अंदर मृत पाए गए। इस घटना के बाद से फिलिस्तीन की सरकार ने मुकुल आर्य की मौत की जांच करने के आदेश दे दिए हैं। इस दिन के विदेशी मंत्रालय ने यह बयान जारी करके कहा कि विदेश मंत्रालय फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य की निधन की सूचना स्तब्ध है। हालांकि बयान में यह बताया गया है कि जैसे ही दुखद समाचार की सूचना मिली, राष्ट्रपति महमूद अब्बास तथा पीएम डॉक्टर मोहम्मद शतयेह ने स्वास्थ्य तथा सर्वजनिक अधिकारियों को जांच के लिए तत्काल निर्देश जारी किए।