Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की साढ़े 3 साल के कार्यकाल के दौरान वो अपने अजीबोगरीब बयान के चलते सुर्खियों में छा गए। इमरान द्वारा दिए गए बेतुके बयानों के चलते उनकी जग हंसाई भी हुई। चूंकि ऐसा लगता है कि सत्ता के जाने के बाद से उनकी जबान जस की तस बनी हुई है। असल में इमरान ने पाकिस्तान के ऊपर परमाणु बम गिराने की बात कही है। यह सुनकर लोग बहुत ही नारा रह गए हैं। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इमरान ने यह बनी सरकार कुबेर के लिए दिया है। अब इस बयान की हर जगह पर चर्चा हो रही है।
इस पोस्ट में
पूर्व पीएम Imran Khan ने एक अजीबोगरीब बयान देते हुए यह कहा कि चोरों को कमान सौंपने से बेहतर होता है पाकिस्तान पर परमाणु बम गिरा दिया जाता। द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक इमरान ने शुक्रवार को अपनी बनिगला पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष ने कहा कि वह देश पर चोरों को थोपे जाने से हैरान हैं। इमरान खान ने आगे यह कहा कि परमाणु बम गिराना इन लोगों को सरकार को अपने से बेहतर होता।
Imran Khan ने कहा कि कुछ शक्तिशाली लोग उन्हें पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के किस्से सुनाया करते थे। उन्हीं लोगों ने बाद में मुझे भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने की वजह सरकार के प्रदर्शन पर भी ध्यान केंद्रित करने की सलाह देना शुरू कर दिया।
Imran Khan ने यह कहा कि लाए गए चोरों ने हर संस्था तथा न्याय व्यवस्था को बर्बाद करके रख दिया। अभी हम लोग पूछते हैं कि कौन सा सरकारी अधिकारी इन अपराधियों की मामले की जांच करेगा। वहीं पर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने यह कहा कि इमरान अपने भाषणों से देश के संस्थानों को निशाना बनाकर पाकिस्तान के लोगों के दिमाग मे जहर भर रहे हैं। शाहबाज ने यह कहा कि इमरान की बार-बार चोर तथा डकैत करने के कारण से देश विभाजित हो गया है। शाहबाज ने नई सरकार के गठन के बाद से नेशनल असेंबली के पहले नियमित सत्र के दौरान यह बात कही थी।
दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री ने शाहबाज शरीफ की सरकार को चेतावनी दी है कि 20 मई को होने वाले लंबे मार्च के दौरान ही उन्हें राजधानी में प्रवेश करने से कोई ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के नेतृत्व वाली संघीय सरकार को भी चेतावनी दी है कि असल आजादी करने तथा आयातित सरकार के खिलाफ विरोध करने के लिए 20 लाख से ज्यादा लोग इस्लाम पहुंचेंगे। इमरान ने शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार से यह कहा कि 29 लाख लोग राजधानी इस्लामाबाद में आएंगे। वहां भले ही बाधाएं पैदा करने के लिए कितनी ही कंटेनर क्यों ना रखे हो।
पत्रकारों से चर्चा में शुक्रवार को पूर्व पाक पीएम ने यह बात कही। डॉन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने यह कहा है कि मैनेजमेंट की ओर से संदेश आ रहे हैं। लेकिन वहां आम चुनाव की घोषणा होने तक किसी से बात नहीं करेंगे।
मजबूरी में दारु की बोटल कूड़े से बिन कर देखिए क्या बेच रहे दादा, 15 बच्चे हैं इनके
जिओ न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने यह कहा कि अमेरिका ने उनकी सरकार गिराने के लिए विपक्षी नेताओं के साथ साजिश रची। इसी साजिश का समर्थन करने वाले इमरान खान ने यह कहा कि उन्हें पाकिस्तान के भविष्य की चिंता नहीं है। ऐसे अपराधियों की सत्ता में आने से बेहतर होता है कि पाकिस्तान पर एक परमाणु बम गिरा देते। पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने यह कहा कि उन्हें पिछले साल जून में इस साजिश की भनक लग गई थी। लेकिन दुर्भाग्य से उनकी सरकार को कमजोर करने वाले सारे फैसले किए गए तथा सरकार चली गई।