इस पोस्ट में
पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिस में दावा किया गया है कि इमरान खान अब आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नहीं रहे। इससे पहले पाकिस्तान के निवर्तमान मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि अनुच्छेद 224 के अनुसार इमरान खान फिलहाल कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे ।
रविवार को देर शाम पाकिस्तान सरकार की ओर से नया सर्कुलर जारी हुआ है जिसमें लिखा है पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान के विधानसभा को भंग करने के बाद संसदीय मामलों के मंत्रालय दिनांक 3 अप्रैल 2022 को पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 48 एक के साथ पढ़े गए अनुच्छेद 58 एक के अनुसार इमरान अहमद खान नियाज़ी को पाकिस्तान के प्रधान मंत्री पद के प्रभाव को तत्काल समाप्त कर दिया गया है ।
गौरतलब यह है कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दीया था इस घटाना के कुछ घंटों बाद इमरान ने कैबिनेट को भंग कर दिया था और इससे पहले पाक नेशनल एसेंबली के स्पीकर कासिम सूरी ने इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया था , पाक सरकार के कैबिनेट सचिव के नोट से यह स्पष्ट हो गया है कि इमरान खान अब प्रधानमंत्री पद से मुक्त हो गए हैं और अब सरकार देश की नौकरशाही से चल रही है ।
इमरान खान के विपक्ष ने सदन भंग करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी । सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने सुनवाई को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया है और कहा कि नेशनल असेंबली को भंग करने में प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति द्वारा शुरू किए गए आदेशों को और कार्रवाई को अदालत के आदेश के अधीन राखा जाएगा ।
कई सौ करोड़ का स्टेडियम तो बना लेकिन कभी कोई मैच नहीं हुआ,देखिए
छोटा बच्चा समझ के हमको ना समझाना रे ! ट्रैफिक जाम की शिकायत लेकर 6 साल का बच्चा पहुंचा थाने
रिपोर्ट की माने तो सर्वशक्तिमान पाकिस्तानी सेना ने राज्य की राजधानी में चल रही राजनीतिक घटनाओं में हर तरह के भूमिका से इनकार कर दिया है पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विंग के प्रमुख मेजर बाबर इफ्तिखार ने कहा सेना का राजनीतिक प्रक्रिया से कोई लेना – देना नहीं है सदन के विघटन का अर्थ है कि अगली सरकार का चुनाव करना इसके लिए तीन महीने के भीतर चुनाव होंगे ।