IAS Success Story: पढ़ाई करने वाले ज्यादातर युवाओं का सपना होता है कि वह IAS-IPS बनें. लेकिन सभी का अधिकारी बन पाना मुमकिन नहीं होता है। आज हम बात कर रहे हैं राजस्थान की रहने वाली वंदना मीणा की जिन्होंने पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से की है. वंदना के पिता पुलिस में हैं. वंदना मीणा ने देश की सबसे कठिन परीक्षा पास करके सिर्फ अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे गांव,समाज का नाम रोशन किया है।
इस पोस्ट में
वंदना मीणा राजस्थान के एक गांव टोकसी की रहने वाली हैं. वंदना शुरुआती कुछ साल गांव में बिताने के बाद अपने माता-पिता के साथ दिल्ली चली आईं थीं. उनके पिता पृथ्वीराज मीणा दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं तो मां गृहिणी हैं. वंदना मीणा की बचपन से ही पढ़ाई में काफी रुचि थी और अपनी प्रतिभा के दम पर ही वह IAS ऑफिसर बन पाईं।
IAS वंदना मीणा ने सवाई माधोपुर से प्राइमरी एजुकेशन की शुरुआत की थी. दिल्ली में वंदना ने सेंट कोलंबस स्कूल से पढ़ाई की। वंदना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आचार्य नरेंद्र जैन कॉलेज से मैथ में ऑनर्स की डिग्री हासिल की है।
देखिए जब मिल गए खुराफाती बच्चे, मेरा गांव Ep-11
Jammu and Kashmir की वो 5 टारगेट किलिंग जिन्होंने देश को हिलाकर रख दिया, घाटी में फैल गया था खौफ
वंदना का मानना है कि सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए परीक्षा के दौरान वह रोजाना 16 से 18 घंटे पढ़ाई करती थीं. साल के बाकी दिनों में भी उन्होंने रोजाना 11 घंटे तक पढ़ाई की. स्कूल-कॉलेज में भी उन्होंने हमेशा अच्छे नंबर हासिल किए।
IAS Success Story, वंदना ने साल 2021 की UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 331 हासिल की थी. UPSC परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद वह अपने दोनों स्कूलों में गई थीं जहां उनका काफी सम्मान हुआ था. वह अपने गांव की पहली IAS अधिकारी हैं।
वंदना अपने गांव की लड़कियों के लिए सबसे बड़ी प्रेरणाश्रोत हैं. UPSC परीक्षा में सफल होने के बाद वह अपने गांव गई थीं।जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था. उनके परिवार के लोगों ने उनको तौलकर उनके वजन के बराबर फल और मिठाइयां गांव में बांटी थीं. वंदना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी जिंदगी की स्टोरी Instagram पर शेयर करती रहती हैं।