Honeymoon: हर लड़की की जिंदगी में शादी एक अनमोल लम्हों का गुलदस्ता होता है जिसके हर फूल को यादों के रूप में वह संजो कर रखना चाहती हैं । हो भी क्यों न आखिर शादी रोज रोज थोड़े ही होती हैं । शादी के दौरान की तमाम यादें किसी लड़की की सबसे अच्छी यादों के शुमार होती हैं.
लेकिन कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा कुछ हो जाता है जिससे शादी उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होती । इन अनचाही वजहों से दिल तो टूट ही जाते हैं बल्कि रिश्ते भी टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं और नौबत तलाक या अलग होने तक की आ जाती है । कई दफे दूल्हा या दुल्हन की गलती न होकर किसी और शख्स की होती है जिससे सम्बन्ध बिगड़ जाते हैं.
कुछ ऐसा ही मामला सिंगापुर में सामने आया जब एक लड़की की शादी के बाद पहली रात ( Honeymoon ) में उसके साथ पति की जगह पति का करीबी दोस्त आकर बिस्तर पर लेट गया । यही नहीं शराब के नशे में न तो दुल्हन को इसका अहसास हो सका न ही दूल्हा को । करीबी दोस्त रातभर दुल्हन संग गलत हरकतें करता रहा । सुबह दुल्हन को जब शक हुआ तो मामला खुला।
इस पोस्ट में
दरअसल हुआ कुछ यूं कि साल 2016 में सिंगापुर में दूल्हा- दुल्हन ने शादी के बाद ब्राइडल सुइट पर पार्टी रखी थी जिसमे दूल्हा और दुल्हन के करीबी शामिल हुए । सबने पार्टी को खूब एन्जॉय किया और आधी रात तक डांस वगैरह करते रहे । सबने मिलकर शराब भी पी। चूंकि शादी की थकावट थी इसलिए दुल्हन अपने कमरे में आ गयी और पहली रात के लिए पति का इंतजार करने लगी।
थोड़ी देर बाद पति की जगह करीबी शख्स आकर बिस्तर पर लेट गया। शादी की रस्मों से थकी दुल्हन को लगा कि दूल्हा आकर लेटा हुआ है । करीबी शख्स जो कि शराब के नशे में था दुल्हन के साथ छेड़खानी करता रहा । दुल्हन को इसका अहसास तब हुआ जब उसने शख्स की जीन्स को छूकर देखा ।
चूंकि कमरे में अंधेरा था सो दुल्हन पहले पहचान नहीं पाई लेकिन अचानक उसे अहसास हुआ कि उसके पति ने जो जीन्स पहनी हुई थी यह उससे मैच नहीं कर रही । शक होने पर दुल्हन ने शख्स से पूछा भी कि वह कौन है लेकिन शख्स कुछ नहीं बोला और लेटा रहा । दुल्हन ने जब सुबह करीब 6 बजे शख्स को पति समझकर नहाने जाने के लिए बोला तब मामला खुला । दुल्हन ने पाया कि सारी रात उसके साथ Honeymoon की सेज पर पति की जगह कोई और ही उसके साथ लेटा रहा और गलत हरकतें करता रहा ।
अपने साथ हुए धोखे की जानकारी होते ही दुल्हन के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने तुरंत उस शख्स से घर से चले जाने को कहा । दुल्हन को यह भी मालूम हुआ कि शराब पीने की वजह से उसका पति ब्राइडल सुइट के डाइनिंग रूम में ही पड़ा रहा। दुल्हन से घटना के बारे में माफी मांगते हुए उस करीबी शख्स ने कहा कि उसे पता नहीं चल पाया ।
उसने कहा कि शराब के नशे में उसे लगा कि वह अपनी पत्नी के साथ सो रहा है । हालांकि दुल्हन ने उसकी दलीलों को दरकिनार कर उसके खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया और पुलिस में FIR दर्ज करवाई ।
हालांकि इस घटना के बाद दूल्हा दुल्हन साथ नहीं रह सके और दोनो ने एक दूसरे से तलाक ले लिया । इसके बाद दुल्हन ने अपने खिलाफ हुई इस अनहोनी के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्याय की आस में भटकती रही । दुल्हन को इस बीच 7 सालों तक इंतजार करना पड़ा और लंबे चले मुकदमे में करीबी शख्स ने अपने बचने हेतु तरह तरह की दलीलें दीं।
करीबी शख्स का केस लड़ रहे वकील ने कोर्ट के सामने आरोपी के पक्ष में दलील देते हुए कहा कि उसका मुवक्किल समझ नहीं पाया कि वह किसी और के साथ बिस्तर पर है । वकील ने तर्क देते हुए कहा कि मुवक्किल को लगा कि वह अपनी पत्नी के साथ सो रहा है। हालांकि शख्स ने महिला से माफी मांग ली लेकिन महिला इंसाफ पाने के लिए कोशिश करती रही । सात साल पहले की इस घटना पर अब जाकर इंसाफ मिला है । बता दें कि इस महिला की उम्र 39 और दोषी शख्स की उम्र 42 साल हो चुकी है ।
Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही
हाथी ने सिर के बल खड़े होकर दिखाया ऐसा करतब, लोगों को नहीं हुआ यकीन
मामले की सुनवाई कर रहे सिंगापुर कोर्ट के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज विक्टर यियो ने आरोपी द्वारा बचाव के लिए दी जा रही दलीलों को नाकाफी बताते हुए इसे सिर्फ बचने का तरीका भर बताया। जज ने अपने फैसले में दोषी शख्स की उस दलील को भी खारिज कर दिया.
जिसमें उसने दुल्हन को अपनी पत्नी समझ Honeymoon की रात उसके साथ सो गया था । कोर्ट ने दोषी शख्स के इस बयान को भरोसे लायक नहीं करार दिया । कोर्ट ने इस दलील को समझ से परे बताते हुए शख्स को दोषी करार दिया । वहीं महिला द्वारा दी जा रहीं दलीलों को डिस्ट्रिक्ट जज ने ईमानदार और भरोसे के लायक बताया । महिला को 7 साल बाद अब जाकर इंसाफ मिल सका है । हालांकि उसकी जिंदगी इस घटना की वजह से बदल गयी । बता दें कि घटना के बाद ही दोनो का तलाक हो गया था ।