Categories: News

घर के अंदर ही बनाया ‘ANTI NUCLEAR BUNKER’, 25 वर्ष तक खाने के लिए स्टोर किया राशन!

Published by
ANTI NUCLEAR BUNKER

ANTI NUCLEAR BUNKER: एक महिला ने न्‍यूक्लियर हमले से बचाव के लिए बंकर बनाया है जिसमें उसने 13 लाख रुपए से ज्‍यादा खर्च किया है। हथियार भी बंकर में जमा किए हैं और खाने-पीने की चीजें भी जमा की हैं। महिला ने इस अनूठे बंकर को टिकटॉक वीडियो में साझा किया है। इस बंकर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वहीं, कुछ लोगों के द्वारा महिला को ट्रोल किया जा रहा है।

रोवन मैकेंजी ने अपने घर में बनाया बंकर

ANTI NUCLEAR BUNKER

महिला का कहना है कि उनकी इस हरकत देख कर लोग पागल समझ रहे हैं। इस महिला ने अपने Anti Nuclear Banker का वीडियो टिक टॉक पर डाल दिया है और यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो को 10 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

अमेरिका की रहने वाली रोवन मैकेंजी ने अपने वीडियो में बताया कि इसके लिए वह दो वर्षों से तैयारी कर रही हैं। महिला के द्वारा डाले गए वीडियो में दिख रहा है की बंकर के अंदर रोजमर्रा की जरूरत का हर सामान स्टोर है।

पुतिन के परमाणु धमकी के वजह से उठाया कदम

ब्लाब्मिर पुतिन ANTI NUCLEAR BUNKER

जब महिला से पूछा गया उन्होंने ऐसा क्यों किया है इसके पीछे की कहानी बताते हुए उन्होंने कहा कीव्‍लादिमीर पुतिन ने परमाणु हमले की धमकी दी थी।  इसी के बाद से उन्होंने अपने जरूरी सामान अलमारी में जमा करना शुरू कर दिया। अपने खाने-पीने के सामान जैसे फल सब्जी आदि को भी स्टोर करना शुरू कर दिया। और इन सामानों को लंबे समय तक कैसे सुरक्षित रखा जाए इसका भी व्यवस्था किया।

रोवन ने अपने घर के अंदर बेसमेंट में ही बंकर बनाने का विचार किया इस बंकर को बनाने में लगभग 7  लाख का खर्चा आया। उनका दावा है कि उन्होंने इस बंकर में लगभग 25 वर्ष तक के उपभोग के लिए सामान इकट्ठा किया है।

रोवन मैकेंजी ANTI NUCLEAR BUNKER

झूम झूम कर पीने पर ये चाचा ऐसा गाना गए, की हाथी भी झूम उठा

भगोड़ा घोषित Abbas Ansari पाकिस्तान भागने की फिराक में, आखिरी लोकेशन पंजाब में मिली

इतना ही नहीं रोवन ने परमाणु हमले से बचने के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए हथियारों पर भी काफी खर्चा किया है। ताकि इमरजेंसी में इसका इस्तेमाल कर सकें। इस पर भी इनका लगभग 13 लाख रुपए का खर्च आया है।

टिकटॉक पर  दिखाया बंकर

रोवन ने इससे पहले बातचीत में कहा था कि बंकर डिफेंस करने का काम करता है। यदि आप के ऊपर कोई हमला करे तो आपको खुद को उस हमले से बचना जरूरी होता है। अगर nuclear attack’ होता है तो बंकर में ही रहकर आप खुद को बचा सकते हैं।

रोवन के वीडियो पर आ रहे रिएक्शन

ANTI NUCLEAR BUNKER

रोवन के tik tok पर वायरल वीडियो पर लोगो के रिएक्‍शन भी आ रहे है। अधिकतर यूजर्स ने इसे पैसों की बर्बादी बताया है। कई लोगों ने इसे तरह का पागलपन बताया है। लोगों के प्रतिक्रिया पर रोवन का कहना है की लोग उनको ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि वह उनकी बात को समझ नहीं पा रहे हैं। लेकिन मुझे लोगों की परवाह नहीं है। मैंने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यह काम किया है।

Recent Posts