holi advance bonus: आपको बता दें कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर से ही बड़ा तोहफा मिल सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तो होली और भी रंगीन हो सकती है। उम्मीद यह की जा रही है कि सरकार मार्च में महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों को होली पर सैलरी में बढ़ोतरी का तोहफा भी मिल सकता है।
इस पोस्ट में
दरअसल holi advance bonus पर केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ा ही तोहफा मिल सकता है। यहां तक कि कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि सरकार कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का भी धोखा दे सकती है। लंबे समय से डीए एरियर तथा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का वेट कर रहे लाखों पेंशन धारकों तथा कर्मचारियों को होली पर डीए बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है।
इनकी शायरी सुनकर नेताजी चुल्लू भर पानी में डूब मरेंगे
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कीव को छोड़ने से किया इनकार, जेलेंस्की बोले- राइड नहीं, हथियार चाहिए मुझे
बता दें कि प्रत्येक वर्ष सरकार दो बार जनवरी तथा जुलाई में महंगाई भत्ते में संशोधन करती हैं। लेकिन कोविड-19 तथा सरकार पर बड़े आर्थिक बोझ की वजह से लंबे समय से सरकार ने इनमें बढ़ोतरी नहीं की है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के आधार पर ही सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत तथा फिर अक्टूबर में इससे 3 प्रतिशत बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया। जिसकी बाद से ही जुलाई 2021 से सारे केंद्रीय कर्मियों को 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। हालांकि कर्मचारियों को इंतजार है कि सरकार मार्च में उनके महंगाई भत्ते में संशोधन का ऐलान करेगी।
बता दें कि प्रत्येक वर्ष जनवरी तथा जुलाई में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को संशोधित करती है। नियम के अनुसार सरकार डीए में जो भी बढ़ोतरी का ऐलान करेगी। उसी जनवरी 2022 से ही लागू माना जाएगा तथा कर्मचारियों को उतने दिनों का एरियर मिलेगा। उम्मीद यह की जा रही है कि सरकार इस बार डीए में दो से तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं।