Categories: News

hijab protest: स्कूल में हिजाब का विरोध, सरकारी स्कूल में नवाज करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा

Published by
hijab protest

hijab protest: कर्नाटक के अंकथाडका के सरकारी स्कूल में एक video ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। स्कूल में ही कथित रूप से क्लास में मुस्लिम छात्रों द्वारा नमाज अदा करने का video social media और वायरल हो रहा है।
Viral हो रहा video दक्षिण कन्नड़ जिले का अंकथाडका को कबाड़ सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। यह video 4 फरवरी का बताया गया है। Video में कुछ छात्र कक्षा में घुटने टेकते तथा अपने सिर को जमीन को छूते हुए देखे जा सकते हैं। Video viral होने के बाद से मामला पुलिस तक पहुंचा। जिसके बाद से ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। विभाग का एक प्रतिनिधि स्कूल पहुंचकर मामले की जांच करेगा तथा रिपोर्ट दाखिल करेगा।

क्या है मामला??

कर्नाटक में 1 जनवरी से ही हिजाब पर विवाद शुरू है। जबकि एक शिक्षण संस्थान में 6 मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनकर क्लास करने से मना कर दिया गया था। कॉलेज प्रबंधन ने ही हिजाब को कॉलेज की ड्रेस नियमों के खिलाफ बताया। तभी से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि मुस्लिम लड़कियां कॉलेज में ही जा बहन कर जाने देने की अनुमति देने की मांग कर रही हैं। उनका यह कहना है कि वह उनके धर्म के मुताबिक इसे पहनकर क्लास में बैठना चाहती हैं।

किसको मुर्गी चोर बोलते है यहां के लोग

राहुल गांधी को असम के मुख्यमंत्री ने बताया जिन्ना, उन्होंने बोला- राहुल गांधी आधुनिक काल के जिन्ना

दरअसल कर्नाटक सरकार ने विवाद को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत विश्वविद्यालय तथा कॉलेजिएट एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कॉलेजों की 16 फरवरी तक के लिए छुट्टी बढ़ा दी है। हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।

hijab protest


Recent Posts