Categories: News

Jahangirpuri: कल हनुमान जयंती पर हुई जहांगीरपुरी हिंसा के बाद इलाके में तैनात हैं भारी सुरक्षा बल, 14 आरोपियों को भेजा गया कोर्ट, देखें वीडियो

Published by
Jahangirpuri

Jahangirpuri: कल उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस पर पत्थरबाजी हुई थी जिससे समूचे इलाके में हिंसा भड़क उठी थी। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए कल से ही समूचे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। आज इसे और बढ़ाया गया है । वहीं पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है और रोहिणी कोर्ट में उन्हें पेश किया गया है ।

Jahangirpuri

कल क्या क्या हुआ

बता दें कि कल हनुमान जयंती के अवसर पर एक वर्ग के लोग जुलूस निकाल रहे थे । जुलूस करीब शाम 4 बजे निकाला गया। कुछ देर के बाद जुलूस जैसे ही जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचा,कुछ लोग छतों से जुलूस पर पत्थरबाजी करने लगे जिससे माहौल बिगड़ गया । बता दें कि जुलूस पर पत्थरबाजी की घटनाएं बीते दिनों में कई बार हुई हैं । इससे पहले रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी की घटनाएं भी कई प्रदेशों में हुई थीं। मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल,झारखंड आदि राज्यों में जुलूस पर पत्थरबाजी, हिंसा और उपद्रवियों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी

जिसमे पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए थे। वहीं सम्बंधित राज्यों में पुलिस द्वारा उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।

Jahangirpuri

Jahangirpuri हिंसा में 14 आरोपियों को पेश किया गया कोर्ट में

Jahangirpuri

बता दें कि ये 14 आरोपी कल जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए हैं । जबकि अब तक कुल 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें हिंसा में शामिल 2-3 नाबालिग बताए जा रहे हैं ।

बढ़ती साम्प्रदायिक घटनाओं को देखते हुए दिल्ली के तमाम इलाकों में गश्त बढ़ाई गई

Jahangirpuri

बता दें कि रामनवमी और हनुमान जयंती के जुलूस में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं के मद्देनजर कई राज्यों में पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है । कल हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद यह आग राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भी पहुंच गई है। जिसको देखते हुए ऐहतियातन संदिग्ध इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Jahangirpuri

पचासों किलोमीटर से फल बेचती हैं ताकि अपने सपनो को पूरा कर सकें, पचासों मैडल जितने वाली लड़की की कहानी

North India में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच इस राज्य में पड़ी बौछारें, मौसम हुआ सुहाना, देखें वीडियो

अब तक नाबालिग सहित 20 गिरफ्तार, हाथों में तमंचे,तलवारें लहरा रहे थे

Jahangirpuri

उत्तर-पश्चिमी डीसीपी उषा रँगनानी के अनुसार अब तक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जहांगीरपुरी हिंसा में 2 नाबालिग सहित 20 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमे से 14 को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 1 दिन की पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया।

उत्तर पश्चिमी डीसीपी उषा रँगनानी ने कहा- “जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 20 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है और कानून का उल्लंघन करने वाले 2 किशोरों को भी गिरफ़्तार किया गया है। आरोपितों के कब्जे़ से 3 तमंचे और 5 तलवारें बरामद की गई हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।” उन्होंने आगे बताया कि,” 16 अप्रैल को धारा 147, 148, 149, 186, 353, 332, 323, 427, 436, 307, 120बी आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज़ की गई है, जिसके बाद 20 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है और कानून का उल्लंघन करने वाले 2 किशोरों को गिरफ़्तार किया गया है।”

Recent Posts