Jahangirpuri: कल उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस पर पत्थरबाजी हुई थी जिससे समूचे इलाके में हिंसा भड़क उठी थी। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए कल से ही समूचे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। आज इसे और बढ़ाया गया है । वहीं पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है और रोहिणी कोर्ट में उन्हें पेश किया गया है ।
इस पोस्ट में
बता दें कि कल हनुमान जयंती के अवसर पर एक वर्ग के लोग जुलूस निकाल रहे थे । जुलूस करीब शाम 4 बजे निकाला गया। कुछ देर के बाद जुलूस जैसे ही जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचा,कुछ लोग छतों से जुलूस पर पत्थरबाजी करने लगे जिससे माहौल बिगड़ गया । बता दें कि जुलूस पर पत्थरबाजी की घटनाएं बीते दिनों में कई बार हुई हैं । इससे पहले रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी की घटनाएं भी कई प्रदेशों में हुई थीं। मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल,झारखंड आदि राज्यों में जुलूस पर पत्थरबाजी, हिंसा और उपद्रवियों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी
जिसमे पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए थे। वहीं सम्बंधित राज्यों में पुलिस द्वारा उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि ये 14 आरोपी कल जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए हैं । जबकि अब तक कुल 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें हिंसा में शामिल 2-3 नाबालिग बताए जा रहे हैं ।
बता दें कि रामनवमी और हनुमान जयंती के जुलूस में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं के मद्देनजर कई राज्यों में पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है । कल हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद यह आग राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भी पहुंच गई है। जिसको देखते हुए ऐहतियातन संदिग्ध इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
North India में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच इस राज्य में पड़ी बौछारें, मौसम हुआ सुहाना, देखें वीडियो
उत्तर-पश्चिमी डीसीपी उषा रँगनानी के अनुसार अब तक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जहांगीरपुरी हिंसा में 2 नाबालिग सहित 20 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमे से 14 को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 1 दिन की पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया।
उत्तर पश्चिमी डीसीपी उषा रँगनानी ने कहा- “जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 20 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है और कानून का उल्लंघन करने वाले 2 किशोरों को भी गिरफ़्तार किया गया है। आरोपितों के कब्जे़ से 3 तमंचे और 5 तलवारें बरामद की गई हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।” उन्होंने आगे बताया कि,” 16 अप्रैल को धारा 147, 148, 149, 186, 353, 332, 323, 427, 436, 307, 120बी आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज़ की गई है, जिसके बाद 20 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है और कानून का उल्लंघन करने वाले 2 किशोरों को गिरफ़्तार किया गया है।”