Harnaaz Sandhu on India’s Got Talent: हाल ही में मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ शो में हिस्सा लिया था। इस शो के दौरान ही जजेस शिल्पा शेट्टी और जाने माने रैपर बादशाह ने हरनाज के साथ के ऐसा सुलूक किया जो उनके फैंस को काफी नागवार गुजरा है। अब सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स के फैंस इन दोनों जगह की जमकर क्लास ले रहे हैं।
महज 22 साल की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज आए दिन किसी न किसी शो में हिस्सा लेती रहती है। हाल ही में हरनाज कौर ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) शो में शामिल हुई थीं। इस दौरान ही शो के जजेस बादशाह और शिल्पा शेट्टी ने हरनाज को योग्य आव भाव नहीं दिया था। वैसे इन दोनों सेलिब्रिटीज का हरनाज के साथ इस प्रकार का बिहेवियर एक सवालिया निशान भी बना हुआ है।
अब जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरनाज के फैंस को उनकी इंसल्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने दोनों जजेस की जमकर क्लास लगा दी थी।
इस पोस्ट में
मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करने के बाद अक्सर ही हरनाज तरह-तरह के शोज और इवेंट्स में जाती रहती हैं। हाल ही में हरनाजक संधू बतौर स्पेशल गेस्ट ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में पहुंची थीं। इस शो एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि हरनाज, बादशाह से मिलने के लिए उनके पास जाती हैं, तो वह अपनी सीट पर बैठे हुए ही कहते हैं, ‘ये कोई तीसरा बंदा आया है चंडीगढ़ से’। इसके बाद वह हरनाज को बैठें हुए ही बधाई देते हैं, मानो कि जैसे वे हरनाज पर कोई एहसान कर रहे हो।
वीडियो में शिल्पा शेट्टी बादशाह के बगल में अपनी बहन शमिता शेट्टी के कंधे पर हाथ रखे खड़ी नजर आ रही हैं। वह कहती हैं कि कोई इतने सालों बाद ये टाइटल जीत पाया है। वह भी हरनाज को बधाई देती हैं, उन्हें हग भी करती हैं, लेकिन उनके चेहरे के एक्सप्रेशन कुछ अजीबोगरीब ही रहते हैं। अब जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो हरनाज के फैंस भड़क गए कि बादशाह और शिल्पा ने उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया है।
एक लड़की ठेला चलाकर अपनी शादी के लिए पैसे बचा रही
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 22 YouTube Channel को किया बैन आईटी नियम 2021 के तहत बैन किए गए चैनल्स
हरनाज के लिए बादशाह और शिल्पा का कैजुअल बिहेवियर फैंस को बिल्कुल ही पसंद नहीं आया और अब वे उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, क्या हरनाज और रिस्पेक्ट डिजर्व नहीं करती हैं? बड़ी ही शर्म की बात है। वहीं दूसरे यूजर ने तो ये ही कमेंट कर दिया कि, इन जजेस में मैनर्स की कमी है। इतनी अच्छी लड़की है हरनाज संधू। हमारे देश का नाम रौशन किया है,
लेकिन कोई रिस्पेक्ट ही नहीं, बडा ही शर्मनाक। वहीं अन्य एक यूजर कहते हैं, इनके चेहरों को क्या हो गया है? रीयली फेक एक्सप्रेशंस। इस तरह हरनाज के प्रति बादशाह और शिल्पा शेट्टी के बिहेवियर को लेकर देशभर से युजर्स सवाल उठा रहे हैं। इंटरनेट पर भी ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इन सेलिब्रिटी को बातें सुनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।