Categories: News

Hard Luck: मात्र 2 रुपये से लड़की करोड़पति बनने से चूक गयी, जानिए क्या है पूरा मामला

Published by
Hard Luck

Hard Luck: कहते हैं कि किस्मत का लिखा कोई भी नहीं मिटा सकता है । जो हमारी किस्मत में होता है वह चल कर हमारे पास आता है लेकिन इसका उल्टा भी होता है । जो चीज हमारी किस्मत में नहीं होती वह हाथ मे आकर भी फिसल जाती है । अक्सर ऐसे वाकये हममें से तमाम लोगों के साथ जिंदगी में कभी न कभी होते ही रहते हैं । ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन से सामने आया है। मामला इतना हैरतअंगेज है कि आप जानकर ही लड़की के प्रति अफसोस जताने लगेंगे फिर भला उस लड़की के साथ किसी बीती होगी,

जिसने मात्र 2 रुपये कम होने की वजह से करोड़ों बल्कि अरबों रुपए गंवा दिए । चलिए जानते हैं कि वह लड़की कौन है और आखिर उसके साथ क्या हुआ कि उसे अपने दुर्भाग्य पर रोना आ गया और इस वाकये को वह ताउम्र भुला नहीं पाएगी ।

मामला ब्रिटेन का

Hard Luck

हम जिस घटना की बात कर रहे हैं वह ब्रिटेन में हुई है । द सन की रिपोर्ट के मुताबिक एक लड़की जिसका नाम रचेल कैनेडी है उसे लाटरी में किस्मत आजमाने का शौक है । वह अक्सर लाटरी खरीदती रहती है । जैसा कि हम लोगो को पता ही है कि भारत मे लाटरी भले ही न खेली जाती हों लेकिन पश्चिमी मुल्कों में लॉटरियों पर किस्मत आजमाने का खूब प्रचलन है । ब्रिटेन की रहने वाली रचेल कैनेडी जिसकी उम्र मात्र 19 वर्ष है वह भी लाटरी की टिकट खरीदने की शौकीन हैं और वह अपने पुरुष मित्र जिसका नाम लियाम मक्करोहन है,

उसके साथ वह पिछले कई महीनों से अपनी किस्मत लाटरी में आजमा रही थी । 19 वर्षीया रचेल अपने बॉय फ्रेंड के साथ यूरो मिलियन्स की लॉटरियों की टिकट खरीदती और उनसे अपना भाग्य आजमाती थी । कई महीनों तक यह सिलसिला चलता रहा । जैसा कि लोग कहते हैं कि उम्मीद कभी नहीं हारनी चाहिए इसलिए लड़की भी लाटरी पर लाटरी इस उम्मीद पर खरीदती रही कि एक न एक दिन उसकी किस्मत जगेगी ही । खैर उम्मीद तो जीत गयी लेकिन किस्मत के हाथों रचेल को बुरी तरह से शिकस्त खानी पड़ी ।

जीत लिए 1700 करोड़ लेकिन एक गलती से सब गंवा दिया

Hard Luck

दरअसल रचेल लाटरी पर लाटरी खरीदे जा रही थी । उसे विश्वास था कि एक न एक दिन उसकी किस्मत चमकेगी । वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक ही श्रंखला के अकों पर दांव लगाती और उन्ही नम्बरों की लॉटरी बार बार खरीदती थी । द सन की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन रचेल कैनेडी की किस्मत चमक गयी । उसे मालूम हुआ कि वह जिन सीरीज की लॉटरियों पर दांव लगा रही थी वह सीरीज विजयी हुई है । वह लाटरी जीत चुकी थी ।

लाटरी भी उसे कोई छोटी मोटी नहीं लगी बल्कि 182 मिलियन पाउंड की लगी थी । अगर इस राशि को भारतीय करेंसी में आंका जाए तो रचेल ने लाटरी में करीब 1734 करोड़ रुपये जीत लिए थे ।

Hard Luck खुशियां आकर लौट गईं

रचेल को जब पता लगा कि उसने इतनी भारी भरकम राशि की लाटरी जीत ली है तो उसकी खुशी का पारावार न रहा और वह झूम उठी । रचेल कैनेडी इतनी बड़ी राशि जीत लेने की खुशियां मनाने लगी और भविष्य के सुंदर सुंदर सपने देखने लगी । पर उसे क्या पता था कि उसकी खुशी ज्यादा देर तक टिकने वाली नहीं है और वह जितना अभी खुश हो रही है बाद में उसे उतनी ही मायूसी मिलेगी ।

ये बच्चा अपनी तोतली आवाज में बता रहा कराटे सिख कर मैं पापा को मरूंगा, सब हंसने लगे

रद्द हुआ IND vs SA का 5वां T20 मैच, सीरीज 2-2 से रही बराबर..

Hard Luck बैंक खाते में 2 रुपये कम होने से हाथ से फिसल गए अरबों रुपए

Hard Luck

Hard Luck, लाटरी निकलने के बाद रचेल कैनेडी ने बॉयफ्रेंड लियाम मैक्रोहन के सँग लाटरी कम्पनी में फोन लगाकर इस बात की तस्दीक करनी चाही । लाटरी कम्पनी की तरफ से रचेल को बताया गया कि उसने लाटरी जीत ली है । कम्पनी ने यह भी बताया कि लाटरी में उन्होंने एक भारी भरकम राशि जीती लेकिन यह पैसा उन्हें दिया नहीं जा सकता है । कारण पूछे जाने पर बताया गया कि 19 वर्षीया रचेल कैनेडी के अकाउंट में टिकट के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे ।

जानकारी के मुताबिक रचेल के अकाउंट में कुल 2.50 पाउंड अर्थात 238 रुपये थे जबकि एक लाटरी के टिकट की कीमत 240 रुपये थी । यानी रचेल के खाते में अगर 2 रुपये और होते तो वह आज 1734 करोड़ रुपये की मालकिन होती । इस बात का पता चलते ही रचेल की सारी खुशी गम में बदल गयी । हालांकि इस बात को काफी समय हो गया है । द सन के मुताबिक इस बात की जानकारी हाल ही में रचेल के बॉयफ्रेंड लियाम मैक्रोहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी तब जाकर इस मामले की जानकारी हुई ।

Recent Posts